image

चाकू की नोक पर कहा शादी करूंगा, 'एनिमल' एक्ट्रेस बोलीं- मना नहीं कर सकती

AT SVG latest 1

21 DEC 2023

Credit: Instagram

Screenshot 2023 12 13 131540

एनिमल के सीन्स पर काफी विवाद हुआ है. फिल्म के पोस्ट क्रेडिट सीन पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं, जहां बॉबी की तीसरी पत्नी की शादी की बात चल रही है. 

पोस्ट क्रेडिट सीन पर बवाल

ranbir kapoor animal movie scene 1

सीक्वल फिल्म एनिमल पार्क में रणबीर कपूर विलेन के रोल में नजर आएंगे. पोस्ट क्रेडिट सीन में इसकी झलक देखने को मिली.

image

जहां वो बॉबी देओल की तीसरी पत्नी बनी मानसी तक्षक से चाकू की नोक पर धमकी देते हुए कहते हैं- भाभी चिंता मत करो, मैं आपसी शादी करूंगा. साथ ही खून भी कर रहे हैं.  

image

इस सीन पर अब मानसी ने रिएक्ट किया है. मानसी ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें भी फील हुआ था कि कन्सेंट नहीं लिया गया. 

image

मानसी ने कहा- मैं हरियाणा में पली बड़ी हूं,तो मैं इस बिहेवियर को आसानी से समझ सकती हूं. लेकिन यहां बात कैरेक्टर की हो रही है. मेरा पर्सनल ओपिनियन कोई मायने नहीं रखता है. 

image

एक तरह से वो पूछ नहीं रहा है, धमकी दे रहा है. लेकिन मैं मना नहीं कर सकती. वो भी ऐसे इंसान को जो उसी वक्त दो दो खून भी कर रहा है. उसका मूड ही अलग है. 

image

उसके हाथ में चाकू है, उसने अभी कत्ल किया है. मेरे कैरेक्टर को तो भूल ही जाओ, ऐसे में अगर सामने मैं खुद भी होती तो हां ही कहती.

image

लेकिन वो कैरेक्टर ही ऐसा है. उसे उसी लाइन पर रहना है. अजीज एक स्ट्रॉन्ग हेडेड पर्सन है. उसने धमकी दी, हां, और उसे उसका वही जवाब मिलेगा जो वो चाहता है. 

image

मानसी ने फिल्म में भले ही 5 मिनट का रोल निभाया है. लेकिन एनिमल ने उन्हें अलग पहचान दी है. उनकी फैन फॉलोइंग दिनोंदिन बढ़ रही है.