एनिमल के सीन्स पर काफी विवाद हुआ है. फिल्म के पोस्ट क्रेडिट सीन पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं, जहां बॉबी की तीसरी पत्नी की शादी की बात चल रही है.
सीक्वल फिल्म एनिमल पार्क में रणबीर कपूर विलेन के रोल में नजर आएंगे. पोस्ट क्रेडिट सीन में इसकी झलक देखने को मिली.
जहां वो बॉबी देओल की तीसरी पत्नी बनी मानसी तक्षक से चाकू की नोक पर धमकी देते हुए कहते हैं- भाभी चिंता मत करो, मैं आपसी शादी करूंगा. साथ ही खून भी कर रहे हैं.
इस सीन पर अब मानसी ने रिएक्ट किया है. मानसी ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें भी फील हुआ था कि कन्सेंट नहीं लिया गया.
मानसी ने कहा- मैं हरियाणा में पली बड़ी हूं,तो मैं इस बिहेवियर को आसानी से समझ सकती हूं. लेकिन यहां बात कैरेक्टर की हो रही है. मेरा पर्सनल ओपिनियन कोई मायने नहीं रखता है.
एक तरह से वो पूछ नहीं रहा है, धमकी दे रहा है. लेकिन मैं मना नहीं कर सकती. वो भी ऐसे इंसान को जो उसी वक्त दो दो खून भी कर रहा है. उसका मूड ही अलग है.
उसके हाथ में चाकू है, उसने अभी कत्ल किया है. मेरे कैरेक्टर को तो भूल ही जाओ, ऐसे में अगर सामने मैं खुद भी होती तो हां ही कहती.
लेकिन वो कैरेक्टर ही ऐसा है. उसे उसी लाइन पर रहना है. अजीज एक स्ट्रॉन्ग हेडेड पर्सन है. उसने धमकी दी, हां, और उसे उसका वही जवाब मिलेगा जो वो चाहता है.
मानसी ने फिल्म में भले ही 5 मिनट का रोल निभाया है. लेकिन एनिमल ने उन्हें अलग पहचान दी है. उनकी फैन फॉलोइंग दिनोंदिन बढ़ रही है.