28 साल पहले रचाई शादी, पत्नी तान्या संग कैसा है बॉबी देओल का रिश्ता? बोले- खुश हूं...

5 May 2024

Credit: Social Media

कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में इस हफ्ते देओल ब्रदर्स ने खूब रंग जमाया. सनी और बॉबी देओल ने शो में प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ पर भी खुलकर बात की. 

बॉबी ने पत्नी पर लुटाया प्यार

कपिल शर्मा ने 'एनिमल' में बॉबी देओल के अंदाज की खूब तारीफ की. कपिल एक्टर को टीज करते दिखे कि फिल्म में तीन पत्नियां रखने का एक्सपीरियंस कैसा था?

हालांकि, इसपर बॉबी ने झट से अपनी रियल लाइफ पत्नी तान्या संग अपने रिश्ते पर बात करनी शुरू कर दी.

बॉबी देओल ने कहा- रियल लाइफ में मैं बहुत ग्रेटफुल हूं कि 28 साल पहले मेरी शादी एक बहुत खूबसूरत, गॉर्जियस लड़की तान्या से हुई. 

उन्हें अपना लाइफ पार्टनर बनाकर मैं बहुत ब्लेस्ड फील करता हूं.

शो में बॉबी ने जिस तरह अपनी पत्नी पर प्यार लुटाया उससे ये साफ जाहिर है कि शादी के सालों बाद भी कपल एक दूसरे संग कितना खूबसूरत बॉन्ड शेयर करता है. 

बता दें कि बॉबी कभी भी अपनी पत्नी पर प्यार लुटाने से परहेज नहीं करते हैं. वो अक्सर तान्या संग फोटोज शेयर करते हैं. दोनों फैंस को कपल गोल्स देते हैं.

पत्नी के अलावा बॉबी देओल ने शो में उनकी, सनी की और पिता धर्मेंद्र की हिट फिल्मों पर भी बात की. उन्होंने कहा कि उन्हें लोगों की जिस तरह दुआएं और प्यार मिल रहा है वो लाजवाब है.

ये कहते हुए बॉबी इमोशनल हो गए. उनकी आंखों में आंसू आ गए. फिर सनी ने भी कहा कि बेटे करण की शादी के बाद जब उनके घर बेटी आई तो चीजें बदल गईं. 

गदर आई, उससे पहले पापा की फिल्म आई. कुछ यकीन नहीं हो रहा था कि रब अचानक से कैसे आ गया. फिर एनिमल आई, जिसने फट्टे ही चक दिए. ये कहकर सनी भी रोने लगे और बॉबी भी इमोशनल दिखे.

कुलमिलाकर, कपिल के शो में देओल ब्रदर्स ने खूब एंटरटेन किया. एपिसोड को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.