30 March, 2023 Photos: Instagram

एयरपोर्ट पर बनियान में पहुंचे बॉबी, कैमरे पर फ्लॉन्ट की मस्कुलर बॉडी, पीछे पड़ गए ट्रोल्स

बॉबी देओल हुए ट्रोल

बॉबी देओल ने अपनी फिटनेस से हर किसी को हैरान कर रखा है. 54 की उम्र में वे जबरदस्त फिट हैं.

एक्टर का नया वीडियो सामने आया है. जिसमें वे एयरपोर्ट पर बनियान और ब्लैक ट्रैक पैंट्स में दिखे.

व्हाइट बनियान में उनकी मस्कुलर बॉडी फ्लॉन्ट हुई. एयरपोर्ट पहुंचकर बॉबी देओल बनियान में ही गाड़ी से बाहर निकलते हैं.

(Video- Viral Bhayani)

पैपराजी को पोज देते हैं. उन्हें हाथ जोड़कर नमस्कार करते हैं. फिर आंख मारते हैं. इसके बाद गाड़ी से अपनी जैकेट निकालकर पहनते हैं.

सोशल मीडिया पर बॉबी की ऐसी फिटनेस देख फैंस हैरान हैं. उनकी जमकर तारीफ हो रही है. एक्टर की अपकमिंग फिल्म एनिमल है.

इसी फिल्म के लिए इन दिनों बॉबी देओल मेहनत कर रहे हैं. जिम में पसीना बहाकर जबरदस्त बॉडी बना रहे हैं.

उनकी तारीफ में किसी ने लिखा- बॉबी देओल ही इंडस्ट्री में सबसे फिट हैं. तो किसी ने जपनाम, बाबा निराला और फिटनेस फ्रीक कहकर बॉबी को सराहा. 

वैसे कई लोग एक्टर को ट्रोल भी कर रहे हैं. एयरपोर्ट पर यूं बॉडी दिखाने से वे नाराज हैं. यूजर ने लिखा- घर से शर्ट पहनना भूल गए.

दूसरे ने लिखा- गाड़ी से बाहर आकर जैकेट पहनना जरूरी था. अंदर ही पहन लेते. शख्स ने बॉबी के इस पूरे एक्ट को शो ऑफ करना बताया. यूजर बोला- गंजी में कौन घूमता है.