बॉबी ने गरीब बच्चों को दिए 500 के नोट, फिर खिंचाई फोटो, क्यों पीछे पड़े ट्रोल्स?

22 MARCH 2024

Credit: Yogen Shah/Ananya Insta

बीती रात अनन्या पांडे की कजिन अलाना की गोदभराई का फंक्शन था. यहां कई फिल्मी सितारे पहुंचे थे.

बॉबी की दरियादिली

बॉबी देओल भी पार्टी का हिस्सा बने. व्हाइट शर्ट और डेनिम जींस में एक्टर हैंडसम लगे.

पार्टी खत्म होने के बाद बॉबी ने पांडे हाउस के बाहर खड़े गरीब बच्चों को पैसे दिए. फिर उनके साथ फोटोज क्लिक कराईं.

एक्टर ने दोनों गरीब बच्चों को 500-500 के नोट दिए. पैसे लेकर बच्चे काफी खुश हो जाते हैं.

इसके बाद लॉर्ड बॉबी ने प्यार से दोनों बच्चों संग पैप्स को पोज दिए और उन्हें मेहनत करने को कहा.

बच्चों ने भी बॉबी को बेहद प्यार दिया. एक्टर की तारीफ की. कहा- आपका वीडियो अच्छा आता है. आपकी फिल्में अच्छी होती हैं.

फैंस बॉबी की दरियादिली को देख खुश हो रहे हैं. कमेंट में लोगों ने उन्हें असली लॉर्ड बॉबी और गोल्डन हार्ट मैन लिखा है.

लेकिन कईयों ने बच्चों को पैसे देने और कैमरे के सामने समाजसेवा करने पर बॉबी को ट्रोल किया है.

यूजर ने कहा- पैसे की बजाय कुछ खाने को दे देते. दूसरे ने लिखा- मदद करनी है तो फोटो और वीडियो क्यों बनवाना है.

वर्कफ्रंट पर एक्टर की पिछली रिलीज एनिमल थी. अब वो साउथ मूवी कंगुवा में दिखेंगे. इसमें उनके साथ एक्टर सूर्या होंगे.