हॉलिडे पर बॉबी देओल का बेटा, मिस्ट्री गर्ल को बांहों में लेकर दिया पोज, फोटोज Leak

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

3 जुलाई 2023

सनी देओल के बेटे करण पत्नी संग हनीमून पर हैं. वहीं उनके भाई आर्यमन (बॉबी देओल के बेटे) भी दोस्तों संग चिल मार रहे हैं.

वेकेशन पर आर्यमन देओल

सोशल मीडिया पर आर्यमन की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इनमें वो किसी मिस्ट्री गर्ल संग कोजी पोज देते नजर आए.

चर्चा है आर्यमन अपने दोस्तों संग स्पेन में चिल कर रहे हैं. एक तस्वीर में वो ब्लैक टी-शर्ट और शॉर्ट्स में हैंडसम लगे.

वो किसी मिस्ट्री गर्ल को हग किए पोज दे रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री शानदार नजर आती है. फैंस जानने को बेताब हैं कि ये लड़की है कौन?

दूसरी तस्वीर में आर्यन अपने फ्रेंड्स संग समंदर में मस्ती कर रहे हैं. सभी डाइव करते दिखे. कैमरा को वो लोग पोज दे रहे हैं.

बीच किनारे बॉबी देओल के बेटे ने अपने दोस्तों संग खूब मस्ती की. आर्यमन की ये तस्वीरें फैंस के बीच वायरल हो रही हैं.

सबसे ज्यादा चर्चा आखिरी फोटो की है. इसमें वो मिस्ट्री गर्ल संग समंदर के बीच बोट पर बैठे हैं. मिस्ट्री गर्ल बिकिनी में दिख रही है.

हालांकि वो फोटो ब्लर है. फैंस का अनुमान है आर्यमन संग बैठी लड़की उनकी लेडीलव है. दोनों विदेश में क्वॉलिटी टाइम बिता रहे हैं.

आर्यमन 22 साल के हैं. जल्द वो फिल्मों में एंट्री करेंगे और अपने पिता और ताऊ की तरह हीरो बनेंगे. 

आर्यमन ने बिजनेस मैनेजमेंट का कोर्स किया है. पिछले दिनों उन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से ऑनर्स कोर्स पूरा किया है.