लंदन में इब्राहिम अली खान संग बॉबी देओल के बेटे की मस्ती, वायरल फोटो में दिखा ब्रोमांस

24 जून 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान अक्सर चर्चा में रहते हैं. सोशल मीडिया पर इब्राहिम अक्सर अपनी किलर फोटोज पोस्ट करते हैं.

इब्राहिम संग आर्यमान

अब इब्राहिम अली खान की नई पोस्ट वायरल हो गई है. इसमें उन्हें बॉबी देओल के बेटे आर्यमान देओल और सलमान खान के भतीजे निर्वान खान के साथ देखा जा सकता है. 

इब्राहिम, आर्यमान और निर्वान अच्छे दोस्त हैं. तीनों मिलकर लंदन में साथ वक्त बिता रहे हैं. सभी मिलकर आर्केड गए थे. ऐसे में इब्राहिम ने आर्केड नाइट की फोटोज शेयर की हैं.

तस्वीरों में निर्वान और आर्यमान को साथ गेम खेलते देखा जा सकता है. इसके अलावा दोनों इब्राहिम और अपनी कुछ फीमेल फ्रेंड्स के साथ पोज कर रहे हैं.

इससे पहले भी निर्वान के साथ आर्यमान को देखा जा चुका है. दोनों की दोस्ती सालों पुरानी है. साल 2021 में निर्वान ने आर्यमान और अपनी मां सीमा सजदेह के साथ ये फोटो पोस्ट की थी.

16 जून को आर्यमान देओल ने अपना 24वां जन्मदिन मनाया है. इस खास मौके पर पिता बॉबी ने उनकी फोटो पोस्ट कर उनपर प्यार लुटाया था. साथ ही सनी देओल और ट्विंकल खन्ना ने भी उन्हें बधाई दी थी.

आर्यमान देओल को स्टार किड्स के साथ देखना काफी रेयर है. वो बचपन से ही लाइमलाइट से दूर हैं. बॉबी देओल ने अपनी लेडी लव तान्या से शादी की थी. उनके दो बेटे हैं. एक्टर के छोटे बेटे का नाम धर्म है.