18 जून को करण देओल और द्रिशा आचार्य शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. 16 जून को दोनों की संगीत सेरेमनी सेलिब्रेट की गई.
हीरो से कम नहीं है बॉबी का बेटा
करण-द्रिशा के संगीत फंक्शन में बॉबी देओल अपने 22 साल के बेटे आर्यमन संग पोज देते हुए नजर आए.
पैपराजी के सामने बॉबी बेटे के साथ मस्ती-मजाक करते दिखे. भाई करण के संगीत फंक्शन पर आर्यमन ने ब्लैक कलर का स्टाइलिश कुर्ता-पायजामा पहना था.
ब्लैक कलर के कुर्ते में आर्यमन बेहद हैंडसम लगे, उन्हें देखकर कई फीमेल फैंस का दिल तेजी धड़कने लगा.
एक फैन ने लिखा, हाय ये कितना हैंडसम है. दूसरे फैन ने लिखा, ये तो बिल्कुल अपने पापा पे गया है.
कई फैंस ने लिखा कि आर्यमन का बॉलीवुड डेब्यू करा दो, ये अभी से हीरो टाइप वाइब्स दे रहे हैं.
सरप्राइज वाली बात ये है कि कमेंट सेक्शन में कुछ फैंस ऐसे भी थे, जिन्होंने आयर्मन की तुलना रणवीर सिंह से कर डाली.
फैंस का मानना है कि बॉबी देओल के बेटे रणवीर की तरह दिखते हैं.
वैसे फैंस की तरह बॉबी भी चाहते हैं कि आर्यमन अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद इंडस्ट्री में कदम रखें. अब देखते हैं कि वो किस फील्ड में अपना करियर बनाते हैं.