पिछले दिनों हुई अलाना पांडे की मेहंदी में बॉबी देओल को उनके कपड़ों की वजह से खूब ट्रोलिंग झेलनी पड़ी.
अलाना की मेहंदी में बॉबी पत्नी संग पहुंचे थे. वे ब्लू टी-शर्ट और पायजामा में दिखे. उन्होंने बाथरूम स्लीपर्स पहने थे.
एक्टर की पत्नी खूबसूरत दिखीं, पर बॉबी की लोगों ने खूब खिल्ली उड़ाई. अब बॉबी ने ट्रोलिंग पर रिएक्ट किया है.
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बॉबी बोले- मैं वो पहनता हूं जिसमें कंफर्टेबल, कॉन्फिडेंट और खुश रहता हूं.
एक्टर ने कहा- मेरा मानना है सोसायटी या सोशल मीडिया की अपेक्षाओं के हिसाब से जीने पर मैं खुलकर नहीं रह पाऊंगा.
बॉबी के मुताबिक, अगर वे सोसायटी की चिंता करके जीना शुरू करेंगे तो खुलकर जीने में उन्हें रुकावट महसूस होगी.
एक्टर बोले- तभी तो मैं वो पहनता हूं जिसमें खुशी महसूस होती है. ना कि बाहरी दबाव मेरी पसंद तय करता है.
मेरे लिए अपनी खुशी, कंफर्ट मैटर करता है. ऐसा करके मैं संतुष्ट और खुश महसूस करता हूं.
बॉबी का ये जवाब उन हेटर्स की जरूर बोलती बंद करेगा, जिन्होंने उनके ड्रेसिंग सेंस का जमकर मजाक उड़ाया था.
वर्कफ्रंट पर, बॉबी देओल कई वेब सीरीज और फिल्मों में बिजी हैं. उनकी अपकमिंग मूवी एनिमल है. इसके लिए वो जबरदस्त बॉडी बना रहे हैं.