बॉबी देओल ने बड़े भाई सनी को दी 'झप्पी', भाइयों के प्यार ने मचाया 'गदर', क्रेजी हुए फैंस

9 August  2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

इंतजार खत्म होने वाला है. सनी देओल की मच-अवेटेड फिल्म गदर-2 सिनेमाघरों में 11 अगस्त को दस्तक देने जा रही है. फिल्म देखने के लिए फैंस बेकरार हैं. 

बॉबी-सनी के प्यार पर फैंस फिदा

गदर-2 की रिलीज से पहले बॉबी देओल ने अपने भाई सनी देओल पर प्यार लुटाया है और उनको फिल्म के सुपरहिट होने के लिए गुड विशेज दी हैं. 

बॉबी ने भाई सनी संग एक खास फोटो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है. यकीन मानिए तस्वीर में दोनों भाइयों का प्यार देखकर आपका भी दिन बन जाएगा. 

सनी और बॉबी फोटो में एक दूसरे को प्यार से गले लगाए दिखाई दे रहे हैं. दोनों के चेहरों पर खुशी और सुकून साफ नजर आ रहा है.

बड़े भाई संग खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए बॉबी ने कैप्शन में भी सनी पर प्यार लुटाया है. बॉबी ने लिखा- लव यू भईया. इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाई है. 

बॉबी देओल ने आगे लिखा- गदर-2 के लिए ढेरों शुभकामनाएं. 11 अगस्त 2023 को फिल्म रिलीज हो रही है. अपने टिकट्स बुक करा लें. 

छोटे भाई की पोस्ट पर सनी देओल ने भी अपना खूब प्यार लुटाया है. सनी ने कमेंट सेक्शन में लिखा- बॉब लव यू टू मच. इसके साथ सनी ने कई सारी हार्ट इमोजी भी बनाई हैं. 

भाई सनी के लिए बॉबी की पोस्ट देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. फैंस दोनों भाइयों की बॉन्डिंग और प्यार पर दिल हार रहे हैं. 

एक यूजर ने लिखा- देओल परिवार को ढेर सारा प्यार. दूसरे यूजर ने लिखा- आज के समय में दो भाइयों के बीच इतना प्यार होना भगवान का आशीर्वाद है. 

सनी देओल की बात करें तो एक्टर 22 साल बाद तारा सिंह बनकर दुश्मनों की छुट्टी करते दिखेंगे. फिल्म में अमीषा पटेल लीड एक्ट्रेस हैं. तो आप जा रहे हैं ना गदर-2 देखने?