बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल अपनी नई फिल्म 'एनिमल' की तैयारी कर रहे हैं. बॉबी फिल्म में जबरदस्त अवतार में नजर आने वाले हैं.
एक्शन रोल को निभाने के लिए बॉबी देओल ने अपने बीस्ट मोड को ऑन कर लिया है. इन दिनों वो जिम में खूब पसीना बहा रहे हैं.
बॉबी देओल, प्रज्वल शेट्टी से ट्रेनिंग ले रहे हैं. प्रज्वल एक ट्रांसफॉर्मेशन कोच हैं, जो बॉबी की फिजीक को बदलने में उनकी मदद कर रहे हैं.
हाल ही में बॉबी देओल ने अपनी शर्टलेस फोटो शेयर की थी. इसमें वो अपनी टोंड शर्टलेस बॉडी को फ्लॉन्ट करते नजर आए.
एक समय वो भी था जब बॉबी देओल ने कसम खाई थी कि वो बड़े पर्दे पर शर्टलेस नहीं होंगे. उनके इस फैसले को सलमान खान ने बदलवाया था.
सलमान और बॉबी साथ में फिल्म 'रेस 3' में नजर आए थे. दोनों के शर्टलेस सीन्स काफी वायरल हुए. उसके बाद से बॉबी शर्टलेस होने में शरमाना भूल गए हैं.
नई फिल्म के लिए बॉबी देओल बॉडी बना रहे हैं और जमकर पसीना बहा रहे हैं. ऐसे में अपनी मेहनत का फल फ्लॉन्ट करने में वो पीछे नहीं रहते.
बॉबी के ट्रेनर प्रज्वल भी एक्टर की ढेरों वीडियो और फोटो शेयर करते हैं. फिल्म 'एनिमल' में बॉबी संग रणबीर कपूर नजर आएंगे.