16 अप्रैल 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एक्टर धर्मेंद्र ने कई बार अपने बच्चों को इंडस्ट्री से दूर रखने को लेकर बात की है. बेटी ईशा देओल के बॉलीवुड डेब्यू से वो नाराज भी हुए थे. अब बॉबी देओल ने पिता के बारे में नई बात बताई है.
बॉबी देओल ने अपने नए इंटरव्यू में बताया है कि बचपन में उनके पिता धर्मेंद्र उन्हें फिल्म इंडस्ट्री और उससे जुड़े लोगों से दूर रखते थे. एक्टर ने कहा कि उन्हें पार्टी में जाने की इजाजत नहीं थी.
बॉबी ने कहा, 'जब भी किसी स्टार किड का बर्थडे होता था, पापा मुझे नहीं जाने देते थे. अब मैं उन्हें कहता हूं कि आपको ऐसा नहीं करना चाहिए था. लेकिन उन दिनों मुझे लगता था ये बड़ी बात है.'
'लेकिन फिर ये एक आदत बन गई और मैंने इस बारे में सोचना बंद कर दिया. पापा नहीं चाहते थे कि हम फिल्म इंडस्ट्री में घुले-मिले, क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री बहुत बनावटी है. तो वो चाहते थे हमें बनावटीपन से दूर रखें.'
बॉबी देओल ने बताया कि उनके घर में फिल्मी दुनिया जैसा वातावरण नहीं था. वो नॉर्मल जिंदगी जीते थे. उनके घर में कभी पार्टी नहीं होती थी. उन्होंने बस अपने पिता को लोगों का प्यार मिलते देखा है.
एक्टर ने ये भी बताया कि बचपन में वो पिता की फिल्मों के शूट पर बहुत जाते थे. इसके पीछे उनका मकसद शूटिंग देखने से ज्यादा स्कूल बंक करना और अच्छा खाना खाना होता था.
बॉबी देओल ने 1995 में डायरेक्टर राज संतोषी की फिल्म 'बरसात' से डेब्यू किया था. पिछली बार उन्हें फिल्म 'कंगुवा' में साउथ स्टार सूर्या के साथ देखा गया था.