18 जून को करण देओल की शादी हुई. सालों बाद देओल खानदान में शादी हुई थी. इसलिए इस जश्न में पूरा परिवार शामिल हुआ.
बॉबी का पत्नी संग डांस
करण के चाचा-चाची सभी वेडिंग फंक्शंस में छाए रहे. बॉबी देओल और उनकी पत्नी तान्या ने लाइमलाइट लूटी.
कपल का संगीत फंक्शन से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दोनों ने स्टेज पर रोमांटिक डांस किया. यैलो लहंगे में तान्या खूबसूरत दिखीं.
एक-दूसरे का हाथ थामे कपल डांस कर रहा है. तान्या जहां शरमाती हुई दिखीं. वहीं बॉबी के एक्सप्रेशंस कमाल के थे.
पत्नी की आंखों में आंखें डालकर बॉबी ने डांस किया. उनकी नजर पत्नी की खूबसूरती से हट नहीं रही थी.
तान्या और बॉबी साथ में मेड फॉर ईच अदर कपल लगे. वीडियो के आखिर में एक्टर ने घुटनों पर बैठकर पत्नी के लिए प्यार का इजहार किया.
पति का ये जेस्चर देख तान्या शरमाती नजर आईं. बॉबी और तान्या ने भतीजे की शादी का हर फंक्शन अटेंड किया था.
सोशल मीडिया पर बॉबी ने भतीजे करण और बहू द्रिशा संग वेडिंग फोटोज शेयर की थीं. ये तस्वीर खूब वायरल हुई.
तान्या और बॉबी की शादी को 27 साल हो चुके हैं. बॉबी पहली नजर में तान्या को दिल दे बैठे थे.