'काम दे दो, मैं बॉबी देओल हूं', बेरोजगारी में जब दर-दर भटके, मदद के लिए खटखटाए दरवाजे, बोले-शर्म...

5 Mar 2025

Credit: Instagram

देओल परिवार के लाडले बॉबी देओल ने अपने करियर में सक्सेस और फेलियर दोनों का मजा चखा है.

बॉबी का छलका दर्द

Credit: Credit name

बॉबी कई बार अपने करियर के बुरे दौर के बारे में बात कर चुके हैं. अब उन्होंने एक बार फिर मुश्किल दिनों को याद किया है. बॉबी ने बताया कि काम मांगने के लिए वो दर-दर भटके हैं. 

इंडिया टुडे संग बातचीत में बॉबी देओल ने कहा- मैं जब बुरे दौर से गुजर रहा था तब मैंने लोगों के दरवाजे खटखटाए और कहा- मैं बॉबी देओल हूं, प्लीज मुझे काम दे दो.

इसमें कोई बुराई नहीं है. कम से कम उन्हें याद रहेगा कि बॉबी देओल उनसे मिलने आया था. 

बॉबी देओल ने आगे कहा कि उन्हें काम मांगने में कोई शर्म महसूस नहीं होती, क्योंकि एक एक्टर होने के नाते उनके लिए ये कदम उठाना जरूरी था.

बॉलीवुड में आए बदलाव पर बात करते हुए बॉबी ने कहा कि उनके करियर की शुरुआत में काम के मौके अक्सर बिना किसी संघर्ष के मिल जाते थे. 

हालांकि, इंडस्ट्री में एक्टर्स की बढ़ती संख्या के साथ, कॉम्पिटिशन भी बढ़ गया है, जिसकी वजह से रोल्स हासिल करना मुश्किल हो गया है.

बॉबी बोले- एक समय था जब लोग मुझे काम देते थे, लेकिन अब इंडस्ट्री अलग है.