2 APRIL
Credit: Instagram
देओल फैमिली का बॉन्ड किसी से छिपा नहीं है. सबमें एक दूजे को लेकर बेशुमार प्यार है. कभी-कभी वो इमोशनल भी हो जाते हैं.
एक इंटरव्यू में बॉबी ने अपने पेरेंट्स धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के रिश्ते पर बात की. साथ ही अपनी पत्नी तान्या की तारीफ की.
बॉबी का मानना है ये उनके माता-पिता की परवरिश और संस्कार है जिसकी बदौलत आज वो इस मुकाम को हासिल कर पाए हैं.
उन्होंने कहा- ये मेरे पिता का ही योगदान नहीं है. मेरी मां, दादी, शादी के बाद मेरी पत्नी ने भी मुझे सपोर्ट किया. तान्या अच्छे और बुरे वक्त में मेरे साथ रही.
जैसे कि मेरी मां हमेशा पिता के साथ खड़ी रही थीं. मेरी सबसे बड़ी ताकत मेरी पत्नी है. उसे मुझ पर भरोसा है. वो मुझे हमेशा कहती है कि मैं स्पेशल हूं.
बॉबी ने बताया कि उनके पिता ने वैसा जीवन जिया जैसा वो चाहते थे. उन्होंने कहा- मेरे पापा जैसे हैं मुझे पसंद हैं.
जब वो इंडस्ट्री में आए, लोगों से ऐसे नहीं मिले जैसे स्टार मिलते थे. इंसानियत के नाते उनसे मिले, उनसे कनेक्ट किया.
पापा ने लोगों के लिए बहुत कुछ किया है. वो दिल से रियल रहे हैं. शायद यही वजह है लोग आज भी देओल फैमिली को प्यार करते हैं.
एक्टर ने बताया कि उन्होंने पिता से सीखा कैसे जमीन से जुड़े रहना है. वो लोगों के बहकावे में कभी नहीं आए. उन्होंने हमेशा अपने दिल की सुनी.