इंडस्ट्री में बने रहना मुश्किल! फिर कैसे बॉबी देओल बेटे को बनाएंगे हीरो?

21 Aug 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड में देओल फैमिली का बड़ा नाम है. ज्यादातर सभी मेंबर्स फिल्मों में हैं. सनी-बॉबी के बाद उनके बच्चों का झुकाव भी मूवीज की ओर है.

हीरो बनेंगे बॉबी के बेटे

सनी के बेटे को इंडस्ट्री में अपना डेब्यू कर चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं बॉबी के बेटे भी बॉलीवुड में ही अपना करियर चमकाना चाहते हैं.

एक इंटरव्यू में बॉबी ने बताया कि उनके बेटे आर्यमन और धरम भी एक्टिंग फील्ड में आना चाहते हैं. बेटों संग वो इंडस्ट्री और यहां के चैलैंज के बारे में बात करते हैं.

बॉलीवुड हंगामा से बॉबी ने कहा- मेरे दोनों बच्चे इंडस्ट्री में आना चाहते हैं. इसलिए मैं उनके साथ यहां की चीजें डिस्कस करता रहता हूं.

मैंने हमेशा इसका ध्यान रखा है कि वो अपने कल्चर से जुड़े रहें. मेरे बच्चे हिंदी में बोलते हैं. अगर हिंदी सिनेमा में काम करना है तो हिंदी आनी जरूरी है.

बॉबी ने माना ये जरूरी नहीं वो फिल्मी बैकग्राउंड से हैं तो इंडस्ट्री में उन्हें आसानी से सक्सेस मिल जाएगी.

एक्टर ने कहा- मैं उनका पापा हूं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. मैं उन्हें गाइड कर सकता हूं. लेकिन इंडस्ट्री में सर्वाइव करना मुश्किल है.

एक्टर्स के लिए ही नहीं, बल्कि दूसरे फील्ड में भी. लोग अक्सर बात करते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में टिकना कितना मुश्किल है, लेकिन चैलेंज हर जगह होते हैं.

फिल्मी खानदान से होने की वजह से मेरे बेटों पर ज्यादा नजरें रहेंगी. लेकिन उन्हें मेहनत करनी होगी, अपने काम पर फोकस करना पड़ेगा.

अभी बॉबी के दोनों बेटे पढ़ रहे हैं. एक्टर पहले भी कह चुके हैं कि उनके लिए बच्चों की स्टडी जरूरी है. पढ़ाई पूरी होने के बाद ही वो एक्टिंग में आएंगे.