14 फरवरी 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
12वीं फेल बनाने वाले डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा काफी वक्त से चर्चा में बने हुए हैं. उनकी फिल्म को काफी सराहना मिली है. विधु 1970 के वक्त से फिल्में बना रहे हैं. ऐसे में उनसे जुड़ा एक किस्सा वायरल हो गया है.
विधु विनोद चोपड़ा ने साल 1998 में आई बॉबी देओल की फिल्म 'करीब' बनाई थी. इसमें एक्टर के साथ न्यूकमर नेहा (अब शबाना रजा) को देखा गया था. अपने एक इंटरव्यू में बॉबी ने शूटिंग एक्सपीरिएंस को लेकर बात की थी.
साल 2001 में बॉबी देओल ने एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने बताया कि 'करीब' की शूटिंग बहुत कमाल नहीं थी. ये उनकी तीसरी फिल्म थी, जबकि नेहा इससे फिल्मी दुनिया में कदम रख रही थीं. विधु उनसे काफी नाराज हो गए थे.
बॉबी ने बताया था कि नेहा को विधु विनोद चोपड़ा ने काफी टफ टाइम दिया था. वो लगातार उनपर चीखा करते थे. उन्होंने ये भी बताया कि कैसे डायरेक्टर ने गुस्सा होकर एक्ट्रेस के हाथ पर दांत काट खाया था.
बॉबी देओल के मुताबिक, एक सीन में नेहा को पहाड़ से नीचे आना था और अपना लेफ्ट हाथ देना था. वो इसे लेकर कन्फ्यूज हो रही थी. विधु ने उन्हें कहा राइट हाथ पर दांत काटो. लेकिन जब अगले 20 टेक में भी गलती होती रही तो डायरेक्टर ने खुद उनके हाथ पर काट लिया था.
एक्टर का कहना था कि विधु विनोद चोपड़ा की इस हरकत से वो बेहद शॉक हो गए थे. वहीं नेहा इतना घबरा गई थीं कि कांपने लगी थीं. लेकिन फिर भी उन्होंने ओके टेक में आपण दाहिना हाथ ही दिया था.
नेहा ने कभी इस वाकये के बारे में बात नहीं की. लेकिन उन्होंने ये जरूर बताया है कि कैसे करियर की शुरुआत में उनका नाम जबरदस्ती शबाना से नेहा में बदल दिया गया था. ये बात उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं थी.
एक्ट्रेस को 'करीब' के बाद 'फिजा', 'मुस्कान', 'होगी प्यार की जीत' संग अन्य फिल्मों में देखा गया था. उन्होंने 2006 मे एक्टर मनोज बाजपेयी से शादी की थी. दोनों की एक बेटी भी है.