5 जुलाई 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बॉबी देओल बॉलीवुड के बेस्ट एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'बरसात' से की थी. इस फिल्म में उन्हें टाइगर से लड़ते भी देखा गया था.
असली शेर के साथ लड़ाई शूट करना बॉबी देओल के लिए बेहद मुश्किल और डरावना एक्सपीरिएंस था. इसे लेकर उन्होंने एक इंटरव्यू में बात की है. एक्टर ने बताया कि ये उनके बड़े भाई सनी देओल का आइडिया था.
बॉबी देओल ने बताया कि उनके बड़े भाई सनी देओल ने फिल्म 'बरसात' को देखा गया. उन्हें एक्टर का एंट्री सीन पसंद नहीं आया, इसलिए सनी उन्हें इटली ले गए थे.
कर्ली टेल्स संग बातचीत में बॉबी ने कहा, 'मेरे भाई ने बरसात देखी थी और मुझसे कहा था कि वो मेरा एंट्री सीन और दमदार बनाना चाहते हैं. फिर हम टाइगर संग फाइट सीन शूट करने के लिए इटली गए.'
बॉबी देओल ने बताया कि वो शुरुआत में टाइगर संग फाइट सीन को भारत में शूट करना चाहते थे लेकिन उन्हें जानवर पर अत्याचार का डर था.
उन्होंने कहा, 'भारत में उन दिनों जानवर पर अत्याचार के बारे में लोग ज्यादा नहीं सोचते थे. तो हमने सेट पर टाइगर बुलाया और उन्होंने उनका मुंह सिलकर बंद कर दिया.'
'हमने कहा ये क्या है. आप जानवर को टॉर्चर कर रहे हैं. हम ये नहीं करेंगे. उसका मुंह खोलिए. वो बहुत क्रूर था. भैया ने फिर मुझे एक शख्स के बारे में बताया इसका इटली में अपना जू है और वो जानवरों को ट्रेन करता है.'
'तो मैंने टाइगर के साथ वहां सीन शूट किया. मैं शूटिंग के दौरान सोचना बंद कर देता था, क्योंकि हर कुत्ते के काटने से आपका हाल इतना बुरा हो जाता है तो सोचो शेर से कैसा होगा. लेकिन मजा आया.'
बॉबी ने आगे बताया कि लंदन में 'बरसात' की शूटिंग के दौरान घुड़सवारी करते हुए उनकी टांग टूट गई थी. ऐसे में उन्होंने अपनी अगली फिल्म 'गुप्त' के कुछ गाने टूटी टांग के साथ शूट किए थे.
बॉबी देओल को पिछली बार फिल्म 'एनिमल' में देखा गया था. जल्द वो अपना साउथ डेब्यू कर रहे हैं. सुपरस्टार सूर्या की फिल्म 'कंगुवा' में बॉबी विलेन का रोल निभाते दिखेंगे.