कब आएगी रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल 2'? बॉबी देओल का रिएक्शन हुआ वायरल

26 July 2025

Photo:  YT/T-Series

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल अभी अपने करियर के पीक पॉइंट पर है. 'आश्रम' वेब सीरीज के बाद फिल्म 'एनिमल'  में विलेन के रोल में उन्हें फैंस ने काफी पंसद किया.

फिल्म एनिमल पर बोले बॉबी

Photo: Instagram/@iambobbydeol

हाल ही मेें बॉबी देओल की नई फिल्म 'बंदर' का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है.  अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी 'बंदर' को 50वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाएगा.

Photo: Instagram/@iambobbydeol

वहीं साल 2023 में आई डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. इस फिल्म की रिलीज के साथ ही ऐलान भी कर दिया गया था कि इसका सीक्वल भी बनेगा.

Photo:  YT/T-Series

डायरेक्टर संदीप एनिमल का सीक्वल एनिमल पार्क लेकर आएंगे. जिसमें रणबीर कपूर का डबल रोल होगा. फैंस अब इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में बॉबी ने इसे लेकर बयान दिया है.

Photo: Instagram/@iambobbydeol

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बॉबी देओल ब्लैक टीशर्ट और सिर पर कैप लगाए दिखाई दे रहे है. इस दौरान पैप्स ने एक्टर से पूछा कि 'एनिमल 2' कब आ रही है?

Photo:  Yogen Shah

इसके जवाब में एक्टर ने मुस्कुराते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता कि ये फिल्म कब आ रही है. लेकिन पैप्स ये कहते हुए दिखाई दिए कि उन्हें इस  फिल्म का इंतजार है.

Photo:  Yogen Shah

बता दें कि बॉबी देओल हिंदी फिल्मों के अलावा साउथ फिल्मों में भी नजर आ रहे हैं. इस समय एक्टर 'हरि हरि वीर मल्लु' फिल्म से सुर्खियों में हैं. इससे पहले उन्हें डाकू महाराज में देखा गया था.

Photo: Instagram/@iambobbydeol