Snapinsta.app 414521340 750101406980765 8798637572333248579 n 1080

बॉबी से कम हैंडसम नहीं बड़ा बेटा, बाप-बेटे का डैशिंग लुक, प्रीति जिंटा ने किया कमेंट

AT SVG latest 1

4 JAN 2024

Credit: Instagram

Snapinsta.app 330157702 546508117650786 2178195678392904327 n 1080

बॉबी देओल फैमिली मैन हैं. देओल खानदान के बाकी लोगों की तरह वो भी फैमिली को प्रायोरिटी देते हैं.

बेटे संग दिखे बॉबी

Snapinsta.app 409093148 1028777634893204 790053900821684383 n 1080

एक्टर के दो बेटे हैं, धर्म और आर्यमन. दोनों बेटों संग बॉबी क्लोज बॉन्ड शेयर करते हैं.

Snapinsta.app 353858101 1015334222687623 5294929939270004633 n 1080

धर्म जहां लाइमलाइट से दूर रहते हैं. लेकिन उनके बड़े बेटे आर्यमन की आए दिन फोटो सामने आती है.

अब बॉबी ने इंस्टा पर बेटे आर्यमन संग शानदार तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें दोनों का बॉन्ड साफ दिखता है.

बॉबी ने ब्लू सूट और व्हाइट शर्ट पहनी है. वहीं उनके लाडले बेटे व्हाइट शर्ट और ब्लैक सूट में दिखे.

दोनों कैमरा को पोज दे रहे हैं. बॉबी अपने स्वैग में हैं. बढ़ी हुई दाढ़ी में इंटेंस लुक देते हुए एक्टर नजर आते हैं.

उनका बेटा आर्यमन भी पिता से कम डैशिंग नहीं है. स्मार्टनेस में वो अपने पापा बॉबी को कड़ी टक्कर देते हैं.

बॉबी और उनके बेटे की फोटो पर फैंस ने प्यार लुटाया है. प्रीति जिंटा ने फायर और हार्ट इमोजी बनाया है.

आर्यमन भी इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले हैं. फैंस को सिल्वर स्क्रीन पर देओल खानदान के इस चिराग के दस्तक देने का इंतजार है.