बॉबी देओल फैमिली मैन हैं. देओल खानदान के बाकी लोगों की तरह वो भी फैमिली को प्रायोरिटी देते हैं.
एक्टर के दो बेटे हैं, धर्म और आर्यमन. दोनों बेटों संग बॉबी क्लोज बॉन्ड शेयर करते हैं.
धर्म जहां लाइमलाइट से दूर रहते हैं. लेकिन उनके बड़े बेटे आर्यमन की आए दिन फोटो सामने आती है.
अब बॉबी ने इंस्टा पर बेटे आर्यमन संग शानदार तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें दोनों का बॉन्ड साफ दिखता है.
बॉबी ने ब्लू सूट और व्हाइट शर्ट पहनी है. वहीं उनके लाडले बेटे व्हाइट शर्ट और ब्लैक सूट में दिखे.
दोनों कैमरा को पोज दे रहे हैं. बॉबी अपने स्वैग में हैं. बढ़ी हुई दाढ़ी में इंटेंस लुक देते हुए एक्टर नजर आते हैं.
उनका बेटा आर्यमन भी पिता से कम डैशिंग नहीं है. स्मार्टनेस में वो अपने पापा बॉबी को कड़ी टक्कर देते हैं.
बॉबी और उनके बेटे की फोटो पर फैंस ने प्यार लुटाया है. प्रीति जिंटा ने फायर और हार्ट इमोजी बनाया है.
आर्यमन भी इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले हैं. फैंस को सिल्वर स्क्रीन पर देओल खानदान के इस चिराग के दस्तक देने का इंतजार है.