बॉबी देओल ने बॉलीवुड में अपनी फिल्मों और एक्टिंग से हमेशा गहरी छाप छोड़ी है. एक्टर 54 साल की उम्र में भी अपनी फिटनेस से फैंस की धड़कनें तेज कर रहे हैं.
Pic Credit: Getty Imagesहालांकि, 28 साल के करियर में बॉबी देओल ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. उन्होंने अपने फेलियर के बारे में बात करने से कभी शर्म नहीं की.
Pic Credit: Getty ImagesHT को दिए इंटरव्यू में बॉबी देओल ने कई बातें साझा कीं. उन्होंने कहा- मुझे पता था, अगर में गिर गया तो मेरे पैरेंट्स मुझे संभाल लेंगे.
'लेकिन गिरने से दर्द होता है, भले वो कितना भी सहारा बन जाएं. मुझे एक व्यक्ति के रूप में खड़ा होना पड़ा. कोई आपको बना और बिगाड़ नहीं सकता.'
'स्टारडम ज्यादा दिन नहीं टिकता. कभी मैं एक सितारा था, लेकिन वो गायब हो गया. एक एक्टर के तौर पर मुझे किसी ने सीरियसली नहीं लिया.'
'मुझे पता था कि मुझमें क्षमता है, लेकिन किसी ने मुझे मौका नहीं दिया. मैंने ऐसा काम चुना था, जिसने मेरे लिए वर्क नहीं किया.'
'मैंने एक एक्टर के तौर पर खुद पर काम किया. एक समय ऐसा आता है जब हर कोई आपको चाहता है और एक समय ऐसा भी आएगा जब कोई भी आपको नहीं चाहता.'
Pic Credit: Getty Images'मैं इससे गुजर चुका हूं. मैंने हार मान ली थी. मैं वापस खड़ा हुआ और मैंने ठान लिया कि मैं लोगों को मुझे काम देने पर मजूबर कर दूंगा. मैंने ऐसा पॉजिटिव रहकर किया.'
Pic Credit: Getty Imagesकहना पड़ेगा बॉबी देओल ने करियर में जबरदस्त बाउंस बैक किया है. वे कई सीरीज और फिल्मों में काम कर रहे हैं.
Pic Credit: Getty Images