इंडस्ट्री में देखा स्ट्रगल, बेटों को बॉलीवुड में आने से रोकेंगे बॉबी? बोले- कुछ और करो...

30 Apr 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल दो जवान बेटों के पिता हैं. अक्सर उनसे बेटों के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सवाल होता है.

हीरो बनेंगे बॉबी के बेटे?

एक्टर ने कहा कि उन्होंने अपनी गलतियों से सीखा है. पहले वो बच्चों को लेकर प्रोटेक्टिव रहते थे. लेकिन अब वो उन्हें खुद से सीखने का मौका देते हैं.

उन्होंने बेटों को करियर पर फैसला लेने की आजादी दी है. लेकिन उनकी पहली शर्त पढ़ाई को पूरा करने की रही है. ताकि उनमें समझदारी आए.

बॉबी ने अपने दोनों बेटों को मेहनती बताया. वो कहते हैं- मैं घर में सबसे छोटा था. मुझे हमेशा ही प्रोटेक्टिव माहौल मिला.

मैंने अपने बच्चों को भी बहुत प्रोटेक्ट किया. लेकिन बाद में मुझे महसूस हुआ कि उन्हें दुनिया को फेस करना सीखना होगा.

इसके लिए आपको बच्चों को छोड़ना पड़ेगा. अब वो मेहनत कर रहे हैं. डायरेक्टर्स और फोटोग्राफर्स को असिस्ट कर रहे हैं. सीख-समझ रहे हैं.

एक्टिंग की दुनिया में खुद के मुश्किल फेज देखने के बाद क्या बॉबी बेटों के बॉलीवुड करियर के खिलाफ हैं? एक वक्त उनके पास काम नहीं था. वो घर पर खाली बैठे रहते थे.

उन्होंने जवाब में कहा- मैंने बेटों को कभी रोका नहीं है. आपने जो बनना है बनो. ये नहीं कहा कि एक्टर मत बनो. मैंने उन्हें पढ़ाया. ताकि उनकी समझ बढ़ सके.

बॉबी ने साल 1996 में तान्या देओल से शादी की थी. उनके दो बेटे हैं. आर्यमन और धर्म देओल. दोनों बेटे अपने पापा की तरह हैंडसम दिखते हैं.