फटी जींस-बनियान में डिनर डेट पर गए बॉबी देओल, उड़ा मजाक, पत्नी ने लूटी लाइमलाइट

29 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सुपर हैंडसम बॉबी देओल की फिटनेस के क्या ही कहने. 54 साल की उम्र में भी वो हैंडसम लगते हैं. उनकी पर्सनैलिटी पर फैंस फिदा हैं.

पत्नी संग दिखे बॉबी

बीती रात एक्टर को पत्नी तान्या संग रोमांटिक डिनर डेट पर देखा गया. कपल ने पैपराजी को पोज दिए.

बॉबी और तान्या दोनों ही कूल लुक में दिखे. रिप्ड जींस और ब्लैक वेस्ट में बॉबी डैशिंग लगे. उनकी पत्नी डेनिम स्कर्ट, व्हाइट टॉप और जैकेट में स्टनिंग लगीं.

ओपन हेयर्स और मिनिमल मेकअप में तान्या खूबसूरत दिखीं. फैंस के लिए उनसे नजरें हटाना मुश्किल हो रहा है. करण की शादी में भी तान्या ने लाइमलाइट लूटी थी.

बॉबी और तान्या की साथ में फोटोज वायरल हैं. दोनों जब भी साथ दिखते हैं मेड फॉर ईच अदर लगते हैं.

ये सब तो ठीक है लेकिन कईयों को बॉबी का कूल लुक अच्छा नहीं लगा. उन्होंने एक्टर को ट्रोल किया है.

एक ने लिखा- ऐसे कपड़े पहनकर अगर हम रेस्टोरेंट जाएंगे तो बाहर भगा दिया जाएगा. किसी ने लिखा- ऐसे फटे कपड़े पहनने की क्या जरूरत है?

यूजर ने लिखा- क्या फायदा इतने पैसे कमाने का, जीन्स भी फटी है और ऊपर बनियान है. एक्टर को यूजर्स ने ताने देते हुए गरीब भी बताया.

बॉबी को जहां लोगों ने निशाने पर लिया, वहीं तान्या की खूबसूरती की तारीफ की. शख्स ने लिखा- जो भी हो भाभी जी आज भी 22 की लगती हैं.

आपको कैसा लगा बॉबी और उनकी पत्नी तान्या का लुक?