बेटे के सामने रोमांटिक हुए बॉबी देओल, पत्नी को बांहों में लेकर किया Kiss, क्या बोले पापा धर्मेंद्र?

7 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉबी देओल को अपनी फैमिली से बेशुमार प्यार है. पत्नी तान्या और बच्चों में एक्टर की दुनिया बसती है.

रोमांटिक हुए बॉबी देओल

बॉबी अक्सर इंस्टा पर पत्नी और बच्चों संग फोटो शेयर करते हैं. एक्टर को अब पत्नी तान्या संग रोमांटिक होते देखा गया है.

बॉबी और तान्या फोटोज में व्हाइट आउटफिट में नजर आ रहे हैं. दोनों कैमरा के सामने कोजी होते दिख रहे हैं.

एक्टर ने पत्नी तान्या को अपनी बांहों में ले रखा है. दोनों एक-दूसरे में खोए हुए हैं. एक-दूजे से उनकी नजरें नहीं हट रहीं.

इन प्यारी तस्वीरों को शेयर करते हुए बॉबी ने लिखा- हम. सबसे खास बात ये है कि कपल की ये रोमांटिक फोटोज उनके बेटे धर्म ने क्लिक की हैं.

बॉबी ने धर्म की तारीफ करते हुए बताया कि उनका बेटा हमेशा परफेक्ट मोमेंट को कैमरे में कैप्चर करता है.

बॉबी-तान्या की रोमांटिक फोटोज पर पापा धर्मेंद्र का भी रिएक्शन आया है. उन्होंने अपने बेटे-बहू को आशीर्वाद दिया है.

कपल की तस्वीरों पर फैंस और सेलेब्स ने भी प्यार लुटाया है. दोनों को मेड फॉर ईच अदर कपल बताया.

बॉबी और तान्या ने 1996 में शादी की थी. दोनों के दो बेटे हैं. चारों साथ में हैप्पी लाइफ जीते हैं.