बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के लेजेंडरी एक्टर हैं. धर्मेंद्र ने अपने फिल्मी करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं.
धर्मेंद्र 88 साल की उम्र में भी फिल्मों में सुपर एक्टिव हैं. उन्हें फिल्मी दुनिया में 63 साल पूरे हो गए हैं.
बीते दिन न्यू ईयर स्पेशल एपिसोड में उन्होंने बिग बॉस 17 के मंच पर अपने खास अंदाज से रंग जमाया. ऐसे में धर्मेंद्र के बेटे बॉबी देओल ने उनके लिए स्पेशल मैसेज भेजा.
वीडियो मैसेज में बॉबी ने पिता से कहा- इंडस्ट्री में 63 साल पूरे होने पर पापा आपको बहुत बधाई. आप 88 साल के हैं और आप आज भी फिल्में कर रहे हैं. ये शानदार है.
पापा आपके जैसा तो कोई हो ही नहीं सकता. बचपन से लेकर आज तक आपने इतनी मेहनत की है. जो आग आपके अंदर है, वो आज तक उतनी ही स्ट्रॉन्ग है.
एक साल में आपने कई जॉनर की फिल्में की हैं. मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं. आपका बेटा होने पर मैं ब्लेस्ड फील करता हूं.
आप लेजेंड हैं. आई लव यू. पिता की तारीफ करते हुए बॉबी देओल इमोशनल हो गए. उनकी आंखें नम हो गईं. हालांकि, उन्होंने अपने इमोशन्स को कंट्रोल किया.
धर्मेंद्र की बात करें तो आखिरी बार उन्हें 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में देखा गया था. उनकी फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.