'सैयारा' देख रो पड़े बॉबी देओल, अहान पांडे के बचपन को किया याद, बोले- मेरा बेटा...

9 AUG 2025

Photo: Instagram @iambobbydeol @ahaanpandayy

अहान पांडे की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' ने हर किसी का दिल जीत लिया है. आम जनता से लेकर बड़े-बड़े सेलेब्स तक फिल्म देखकर इमोशनल हो रहे हैं. 

क्यों रोए बॉबी देओल?

Photo: Instagram @ahaanpandayy

अब बॉबी देओल ने 'सैयारा' को लेकर अपना रिएक्शन साझा किया है. एक इंटरव्यू में 'सैयारा' फिल्म की तारीफ में बॉबी ने कहा- मुझे सैयारा बहुत पसंद आई. 

Photo: Instagram @iambobbydeol

'फिल्म देखकर मैं बहुत ज्यादा खुश था, क्योंकि अहान मेरे सामने ही बड़ा हुआ है. मुझे वो दिन याद है, जब वो बहुत छोटा था और स्पाइडर-मैन का आउटफिट पहनकर पंचिंग बैग को हिट करता रहता था. वो बचपन से ही काफी एनर्जेटिक है. 

Photo: Instagram @iambobbydeol

बॉबी ने आगे कहा- अहान के पास किस तरह ये फिल्म आई है, उसकी कहानी भी शानदार है. मैं बहुत खुश था.

Photo: Instagram @iambobbydeol

'मुझे ऐसा लगा कि जैसे मेरे खुद के बेटे की फिल्म रिलीज हुई है. अहान की फिल्म इतनी बड़ी हिट हुई है. ये देखकर काफी अच्छा लग रहा है '

Photo: Instagram @iambobbydeol

बॉबी देओल ने ये भी बताया कि अहान पांडे की फिल्म 'सैयारा' देखते हुए वो काफी इमोशनल हो गए थे. एक्टर बोले- फिल्म देखते समय मैं बहुत रोया. 

Photo: Instagram @ahaanpandayy

'फिल्म की कहानी वाकई में बहुत इमोशनल है. मोहित सूरी ने बहुत अच्छा काम किया है. अहान और अनीत दोनों को देखना काफी इंटरेस्टिंग था.'

Photo: Instagram @iambobbydeol