11 OCT 2024
Credit: Instagram
देओल खानदान के चिराग बॉबी देओल ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. लेकिन एक समय पर उन्होंने करियर में काफी उतार-चढ़ाव भी देखे थे.
अब हाल ही में एक इवेंट में बॉबी देओल एक बार फिर अपने स्ट्रगल्स पर बात करते हुए नजर आए. उन्होंने बताया कि उनके स्ट्रगल्स का उनके परिवार पर कितना बुरा असर हुआ था.
Credit: Credit name
इस बारे में बात करते हुए बॉबी इमोशनल हो गए. उनकी आंखों से आंसू बहने लगे. नम आंखों से एक्टर बोले- मेरी वजह से परिवार ने मुश्किल वक्त देखा है.
Credit: Credit name
हम सभी लोग एक दूसरे के काफी क्लोज हैं. हम एक साथ ही रहते हैं. मुझे पता है कि मुझे दर्द से गुजरता देख वो लोग भी दर्द में थे.
Credit: Credit name
छोटे भाई बॉबी को रोता देख सनी देओल ने उन्हें संभाला, चुप कराया. अपने एक्सपीरियंस से बॉबी ने आगे कहा- बात इतनी है कि लाइफ में कभी गिवअप नहीं करना चाहिए.
Credit: Credit name
बॉबी देओल की बात करें तो आखिरी बार उन्हें फिल्म एनिमल में देखा गया था. फिल्म में बॉबी की दमदार एक्टिंग और खूंखार अंदाज ने फैंस को वाह कहने पर मजबूर कर दिया था.
Credit: Credit name
बॉबी देओल की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. वो जल्द ही हाउसफुल 5, अल्फा और 2 तेलुगू फिल्मों में दिखेंगे.
Credit: Credit name