31 May 2024
Credit: Instagram
बॉबी देओल की शादी को 28 साल पूरे हो गए हैं. 31 मई को एक्टर पत्नी संग शादी की सालगिरह को सेलिब्रेट कर रहे हैं.
बॉबी और तान्या की शादी 1996 में हुई थी. ये दोनों की लव मैरिज थी. इस शादी से कपल के दो बेटे हैं.
शादी की 28वीं सालगिरह पर एक्टर ने पत्नी के लिए प्यार भरा पोस्ट लिखा है. अपनी और तान्या की फोटो उन्होंने शेयर की है.
तस्वीर में दोनों मेड फॉर ईच अदर कपल लगे. कैमरा को देखते हुए दोनों स्माइल कर रहे हैं. उनकी केमिस्ट्री जबरदस्त दिखी है.
कैप्शन में बॉबी ने लिखा- हैप्पी एनिवर्सरी मेरी जान, तुम मुझे पूरा करती हो. इस प्यार भरे मैसेज के साथ बॉबी ने हार्ट इमोजी भी बनाया.
फैंस और सेलेब्स ने भी कपल को एनिवर्सरी विश की है. परिवार से करण और राजवीर देओल के अलावा भाई सनी ने ढेर सारे हार्ट इमोजी पोस्ट किए हैं.
बॉबी को तान्या से पहली नजर में प्यार हुआ था. पत्नी का दिल जीतने के लिए एक्टर ने काफी मेहनत की थी.
अंत में बॉबी के प्यार में तान्या भी दीवानी हो गई थीं. एक्टर ने घुटनों के बल बैठकर लेडीलव को प्रपोज किया था.
शादी के सालों बाद भी उनका प्यार बरकरार है. दोनों की जोड़ी इतनी परफेक्ट लगती है कि वो दूसरे कपल्स को इंस्पायर करते हैं.