बॉबी देओल ने क्यों की 27 साल में शादी? जल्दी बच्चे करने के पीछे था ये सीक्रेट

30  मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉबी देओल और उनकी लेडीलव तान्या की शादी को 27 साल हो चुके हैं. कपल शादी की एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहा है.

बॉबी की शादी को हुए 27 साल

शादी के सालों बाद भी दोनों के बीच बेशुमार प्यार है. बी-टाउन की मोस्ट एडोरेबल जोड़ियों ने उनका नाम शामिल है. लेकिन उनकी लव स्टोरी के बारे में जानते हैं?

बॉबी और तान्या की पहली मुलाकात एक रेस्टोरेंट में हुई थी. एक्टर पहली नजर में तान्या को दिल दे बैठे थे.

तान्या को दिल दे बैठने के बाद बॉबी ने लेडीलव के बारे में पता करना शुरू किया. सबसे पहले तान्या का नंबर लेने के लिए पापड़ बेले.

लेडीलव का नंबर मिलने के बाद बॉबी ने उन्हें अप्रोच किया. डेट के लिए पूछा. शुरुआत में तान्या ने बॉबी में कोई इंटरेस्ट नहीं दिखाया.

लेकिन बॉबी की कोशिशों को देखने के बाद तान्या के दिल में उनके लिए जगह बनती गई. धीरे-धीरे मुलाकातों का ये सिलसिला प्यार में बदला.

खबरों के मुताबिक, बॉबी ने तान्या को उसी रेस्टोरेंट में जाकर प्रपोज किया, जहां उन्हें पहली बार देखा था. तान्या ने एक्टर के प्रपोजल पर तुरंत हामी भर दी थी.

 27 साल (30 मई 1996) में एक्टर ने शादी की. 6 साल बाद तान्या ने पहले बच्चे को जन्म दिया. फिर 2 साल बाद दूसरे बेटे ने जन्म लिया.

एक इंटरव्यू में बॉबी ने बताया था क्यों उन्होंने जल्दी शादी और बच्चे किए. वो नहीं चाहते थे जब उनके बच्चों हो वो बूढ़े दिखे.

बॉबी बच्चों के साथ ग्रो करना चाहते थे. वो अपने और बच्चों के बीच उम्र का ज्यादा फासला नहीं चाहते थे. उनके मुताबिक, इससे कम्यूनिकेशन में दिक्कत होती है.

तान्या लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं. वो पेशे से प्रोफेशनल कॉस्ट्यूम और इंटीरियर डिजाइनर हैं. वे बिजनेस घराने से आती हैं.