सनी देओल स्टारर फिल्म गदर 2 का बॉक्स ऑफिस पर डंका बज रहा है. मूवी ने 410 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
बॉबी को भाई सनी पर गर्व
फिल्म की सक्सेस से पूरा देओल परिवार खुश है. बॉबी देओल भी अपने भाई की मूवी के ब्लॉकबस्टर होने से गदगद हैं.
बॉबी का पैपराजी से इंट्रैक्शन का एक वीडियो सामने आया है, इसमें वो अपने भाई की सफलता पर खुश होते दिखे. Video- Bobby deol fanclub
एक्टर हाथ जोड़कर फैंस का शुक्रिया अदा करते हैं. पैप्स को देखकर बॉबी कहते हैं- गदर 2 रॉक्स. मुझे अपने भाई पर गर्व है. जपनाम.
बॉबी की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलकी. दोनों भाइयों का बॉन्ड किसी से छिपा नहीं है. उनके बीच बेशुमार प्यार है.
कैजुअल लुक में बॉबी देओल हैंडसम लगे. एक्टर ने भाई की फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग अपनी पत्नी संग अटेंड की थी. उन्होंने गदर 2 की तारीफ की थी.
गदर 2 के लिए सनी की बहन ईशा देओल ने भी स्क्रीनिंग रखी थी. वहां भी बॉबी को देखा गया था. पहली बार बॉबी और ईशा को एकसाथ पब्लिक ने देखा.
गदर 2 के कलेक्शन की बात करें तो, मूवी ने गर्दा उड़ा रखा है. फिल्म ने 13वें दिन 10 करोड़ का कलेक्शन किया.
400 करोड़ कमाने वाली गदर 2 ने कई ब्लॉकबस्टर मूवीज के कलेक्शन को टक्कर दी है. देखना होगा फिल्म की कमाई कहां जाकर रुकती है.