'कपिल शर्मा से काम मांगा था भीख नहीं, बोलीं बॉबी', कॉमेड‍ियन पर लगाए आरोप

25 Aug 2025

Photo: Instagram/@darlingbobby

एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है. वो बॉलीवुड से लेकर कई टीवी और रियलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं.

कपिल पर बॉबी का आरोप

Photo: Instagram/@darlingbobby

इसके अलावा बॉबी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं. इस बीच उनका लेटेस्ट इंटरव्यू वायरल हो रहा है.

Photo: Instagram/@darlingbobby

दरअसल टेली मसाला को दिए इंटरव्यू में बॉबी डार्लिंग ने याद किया कि कैसे एक बार कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में उनका मजाक उड़ाया गया था.

Photo: Instagram/@darlingbobby

बॉबी डार्लिंग ने काम न मिलने के दर्द को बयां करने के साथ ही कॉमेडियन कपिल शर्मा पर अपनी भड़ास निकाली. साथ ही उनके रेस्टोरेंट पर हुए हमले पर तंज भी कसा.

Photo: Instagram/@darlingbobby

बॉबी ने कहा, 'कपिल ने उनकी नकल करके, उन पर गंदे-गंदे जोक्स मारके खूब पैसे और नाम कमाए. लेकिन जब मैंने कपिल से काम मांगा तो उन्होंने काम नहीं दिया.'

Photo: Instagram/@darlingbobby

एक्ट्रेस ने कहा, 'कपिल ने मुझे आज तक जवाब नहीं दिया. लेकिन भगवान का रिप्लाई आ गया. उसके कैफे पर अटैक हो रहा है न. भगवान तो देख रहा है न.'

Photo: Instagram/@darlingbobby

'मैंने काम मांगा था, भीख नहीं. कम से कम एक प्यार से मैसेज भेज सकते थे कि जब काम होगा, मैं आपको कॉल करूंगा. लेकिन उसने तो मुझे इग्नोर कर दिया.'

Photo: Instagram/@darlingbobby

बता दें कि बॉबी डार्लिंग ने 'स्टाइल', 'चलते चलते', 'पेज 3' और 'क्या कूल हैं हम' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीता हैं. इसके अलावा वो बिग बॉस 1 में भी नजर आई थीं.

Photo: Instagram/@darlingbobby