2 July 2025
Credit: @Bobby Darling/Munaf Patel
ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग की लाइफ सुर्खियों में रही है. लंबे समय बाद उन्होंने इंटरव्यू दिया है. इसमें बॉबी ने अपनी जिंदगी को लेकर शॉकिंग खुलासे किए.
उन्होंने लव लाइफ, शादी, सेक्स चेंज ऑपरेशन पर बात की. इसके अलावा बॉबी ने टॉप क्रिकेटर संग अपने वन नाइट स्टैंड का खुलासा किया है.
बॉलीवुड ठिकाना संग बातचीत में बॉबी ने क्रिकेटर मुनाफ पटेल संग अपने रिश्ते का सच बताया. उन्होंने कहा कि वो मुनाफ के प्रति अट्रैक्टेड थीं.
वो कहती हैं- हम एक क्लब में मिले थे. हमने क्लबिंग की. पार्टी की. शायद लोगों ने हमें साथ में देखा होगा. या फिर मेरे मुंह से उनका नाम निकल गया होगा.
शायद लोगों ने उसका गलत मतलब निकाल लिया होगा. क्योंकि उस वक्त मेरी इमेज फ्लर्टी होने की थी. हम रिश्ते में थे ऐसा नहीं कहूंगी.
मुझे मुनाफ से अटैचमेंट हो गया था. क्योंकि हम मिले थे. हमे एक दूसरे के प्रति अट्रैक्शन था. पहले अट्रैक्शन होता है फिर प्यार होता है. प्यार था लेकिन...उसे क्या बोलूं, शायद वन नाइट स्टैंड.
बॉबी ने मुनाफ संग अलग होने की वजह बताते हुए कहा- जब मीडिया में हमारे साथ होने की बात लीक हुई तो वो गुस्सा हो गए थे.
मैंने इंटरव्यू में उनके साथ होने की बात कही थी. ये बात उन्हें पसंद नहीं आई थी. मैंने फैक्ट बोला था. जो था वो बताया था.
मुनाफ ने नाराज होते हुए कहा था- मुझे तुझसे ऐसी उम्मीद नहीं थी. तुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था. मेरी कितनी बदनामी होगी, सारी क्रिकेट टीम में...
मैंने उन्हें जवाब देते हुए कहा था- जब मैं तुम्हें फोन करती हूं, तुम मेरे फोन तक नहीं उठाते हो. अब मैं इतनी गंदी हो गई. बिस्तर पर तो मैं मक्खन मलाई लग रही थी. बॉबी के इस खुलासे ने मुनाफ को चर्चा में ला दिया है.