1 JULY 2025
Credit: Instagram
ताल, जीना सिर्फ मेरे लिए, चलते-चलते जैसी फिल्मों का हिस्सा रहीं ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग की पर्सनल लाइफ बेहद दर्दनाक रही है. वो अपने पति रमनीक शर्मा से सालों पहले अलग हो चुकी हैं.
बॉबी ने बॉलीवुड ठिकाना से बातचीत में रोते-रोते बताया कि वो कितने बुरे दौर से गुजरी हैं, क्योंकि जिस प्यार के लिए उन्होंने अपना सेक्स चेंज ऑपरेशन करवाया वो ही उन्हें धोखा देकर चला गया.
बॉबी डार्लिंग बोलीं- उन्होंने मुझे फेसबुक पर रिक्वेस्ट भेजी थी और दोस्ती का ऑफर दिया था. मुझे बताया कि मैं एक रोड कॉन्ट्रैक्टर हूं. सब झूठ-झूठ बताया, असल में वो एक कॉनमैन था.
जब मैं उससे प्यार करने लगी तो पता चला कि उसका प्यार... प्यार नहीं था. एक छलावा था. मेरा प्यार... प्यार था. उसने तो मेरा यूज किया.
मैंने अपने प्यार को साबित करने के लिए अपने शरीर के अंगों को कटवा दिया. अपने आप को बदल दिया. अपने वजूद को चेंज कर दिया. इससे बड़ी कुर्बानी मैं और क्या देती.
अब मुझे इसका पछतावा होता है कि उसकी वजह से मैंने खुद को बदल दिया. अपने पेरेंट्स को दुख पहुंचाया. मां की तो मौत हो गई थी लेकिन मेरे पापा को बहुत ताने सुनने पड़े.
वो बदनाम हो गए थे. उन्हें लोग कहते थे कि आपके लड़के ने तो शादी कर ली, लड़के से वो भी. वो जब भी सुबह वॉक करने जाते थे पार्क में तो बहुत बातें सुनते थे. मेरी वजह से उनको सब सहना पड़ा.
ये बताते हुए बॉबी डार्लिंग रो पड़ीं और गाली देते हुए बोलीं कि मैंने उस आदमी के लिए ये सब करवाया जो मेरे साथ रहा भी नहीं सिर्फ पैसों-प्रॉपर्टी के लिए पीछे था. क्यों मैंने शादी की, अपने शरीर तक को बदल दिया.
तलाक के बाद किसी ने मेरा साथ नहीं दिया. मैं अकेली पड़ गई थी. पर शायद यही मेरे कर्मों का फल था, जो मैंने मेरे पेरेंट्स को दुख दिया, उसके बदले मुझे सहना पड़ा. पर मैं ऐसी ही पैदा हुई थी क्या करती.