'मैं अपनी मां की कातिल', सालों से दर्द में बॉबी-घर छोड़ भागी थीं विदेश, रोते हुए कहा- तिल-तिल मर रही...

9 July 2025

PC: Bobby Darling Instagram

ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग लंबे समय बाद फिर से सुर्खियों में हैं. उन्होंने अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल पलों को याद किया है. 

बॉबी का छलका दर्द

PC: Bobby Darling Instagram

सिद्धार्थ कनन संग लेटेस्ट इंटरव्यू में बॉबी डार्लिंग अपनी मां की मौत को यादकर खूब रोईं. उन्होंने कहा कि वो मां की मौत के लिए खुद को जिम्मेदार मानती हैं. उनके मन में आज भी गिल्ट है.

PC: Bobby Darling Instagram

रोते हुए मां के बारे में बॉबी डार्लिंग बोलीं- वो तभी टूट चुकी थीं. वो गंभीर बीमारी से गुजर रही थीं. उनकी किडनी डैमेज हो गई थी और वो मेरे गम में भी थीं.

PC: Bobby Darling Instagram

'वो मेरे गम में चली गईं. अपनी मां की मौत के लिए मैं जिम्मेदार हूं. मैं उनकी कातिल हूं. मैं आज तिल-तिल करके मर रही हूं. नींद नहीं आती मुझे रात को.' 

PC: Bobby Darling Instagram

बॉबी ने बताया कि उनकी मां को उनसे बेहद लगाव था. साल 1988 में जब वो घर छोड़कर भागी थीं, तो उनकी मां का दिल टूट गया था. उन्हें गहरा सदमा लगा था. बॉबी ने ये भी बताया कि वो मां की कीमती जूलरी लेकर घर से भागी थीं. 

PC: Bobby Darling Instagram

बॉबी ने आगे कहा कि वो इंडिया छोड़कर विदेश चली गई थीं. बॉबी बोलीं- जब मैं विदेश से वापस आई थी. पापा ने मुझे बताया था कि मम्मी ने मेरे लिए कहा था- उसका सत्यानाश हो. देखो हो गया. 

PC: Bobby Darling Instagram

'फिर मैंने कमला नगर में पासपोर्ट बनवाया और हॉन्ग कॉन्ग के लिए निकल गई थी. जब फ्लाइट लैंड हुई, तो मुझे कुछ पता नहीं था कि मुझे कहां ठहरना है, कहां रहना है, खाने को क्या मिलेगा क्या नहीं.'

PC: Bobby Darling Instagram

बॉबी ने बताया कि विदेश में रहते हुए वो कभी-कभी अपनी मां को फोन करती थीं. लेकिन उनकी मां तब तक टूट चुकी थीं. 

PC: Bobby Darling Instagram

बॉबी डार्लिंग की बात करें तो वो 'क्या कूल हैं हम', 'पेज 3' और 'अपना सपना मनी मनी' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत चुकी हैं.  

PC: Bobby Darling Instagram