जवान की बॉक्स ऑफिस पर बादशाहत जारी है. फिल्म के हिंदी वर्जन ने 430 करोड़ कमा लिए हैं. वहीं वर्ल्डवाइड मार्केट में 11 दिनों में 858 करोड़ का बिजनेस किया है.
ऑस्कर में जाएगी जवान?
बॉक्स ऑफिस सुनामी बन चुकी जवान को अब ग्लोबल लेवल पर ले जाने का तैयारी है. फिल्ममेकर एटली ने जवान को ऑस्कर्स में भेजने की इच्छा जताई.
एटली ने बताया अगर सब कुछ अच्छे से हुआ तो जवान को ऑस्कर्स में एंट्री मिल जाएगी. उन्होंने कहा कि हर डायरेक्टर, हर टेक्नीशियन, जो इंडस्ट्री का हिस्सा है, उसकी गोल्डन ग्लोब, ऑस्कर्स, नेशनल अवॉर्ड्स पर नजर रहती है.
शाहरुख खान की फिल्म सिनेमा लवर्स की फेवरेट बनी हुई है. अगर मूवी ऑस्कर के लिए सिलेक्ट होती है, तो इससे बड़ी ट्रीट फैंस के लिए और कुछ नहीं हो सकती.
2023 शाहरुख ने अपने नाम कर लिया है. पहले पठान और अब जवान बनकर किंग खान ने गर्दा उड़ा दिया है. वो बॉक्स ऑफिस के किंग बन गए हैं.
एक्टर की दोनों फिल्मों ने एक साल में 1000 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. किंग खान ने अक्षय कुमार को पीछे छोड़ दिया है.
शाहरुख खान की फिल्म जवान हिंदी सिनेमा और खुद शाहरुख खान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. आपने देखी जवान?