K-Pop स्टार ने कॉपी किया आलिया का गाना, देसी फैंस ने लगाई क्लास, बोले- चोरी है ये

6 मार्च 2025

क्रेडिट: AP/Getty/Reuters

फेमस K-Pop गर्ल ग्रुप ब्लैकपिंक की सिंगर जेनी सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. इसकी वजह उनका नया वीडियो है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने आलिया भट्ट को कॉपी किया है.

जेनी ने किया आलिया को कॉपी

जेनी ने अपने नए गाने 'लाइक जेनी' की एक झलक शेयर की है. इसमें उनकी अलग-अलग पोलरोइड फोटोज देखी जा सकती हैं. हालांकि वीडियो के बैकग्राउंड में चल रहे गाने पर सबका ध्यान जा रहा है.

वीडियो में चल रहा गाना, आलिया भट्ट की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में उनके किरदार रानी की थीम से मिलता जुलता है. 

फिल्म में आलिया भट्ट के किरदार रानी की एंट्री पर जो बैकग्राउंड म्यूजिक सुनने को मिला था, जेनी का नया गाना बिल्कुल वैसा है. ऐसे में यूजर्स ने सिंगर पर 'चोरी' के इल्जाम लगा दिए हैं.

देसी यूजर्स का कहना है कि जेनी के गाने की लीरिक्ल फॉर्म से लेकर रिदम तक 'रानी' की थीम से मिलती है. एक यूजर ने लिखा, 'मुझे तो चोरी की धुन सुनाई दे रही है.'

इस बीच जेनी के फैंस ने आलिया भट्ट को ट्रोल करने शुरू कर दिया. साथ ही भारत को लेकर भी अनाब-शनाब बातें पोस्ट करने लगे. ऐसे में देसी फैंस ने जेनी के फैंस की जमकर क्लास भी लगाई.

आलिया के फैंस ने जेनी के फैंस को झाड़ लगाते हुए कहा कि एक्ट्रेस की फिल्म RRR ऑस्कर तक गई थी. आलिया, गूची की ब्रैंड एम्बेसडर हैं और मेट गाला में वॉक कर चुकी हैं. उनके बारे में यूं ही कुछ न कहें.