23 March 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड की तरफ से साल 2005 में आई फिल्म 'ब्लैक' लगभग सभी ने देखी होगी. उस फिल्म की कहानी और उसमें हर एक एक्टर की एक्टिंग ने सभी का दिल जीत लिया था.
संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी का जबरदस्त तालमेल देखने मिला था. फिल्म ने तीन नेशनल अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए थे.
फिल्म में रानी मुखर्जी के बचपन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस आयशा कपूर का भी काफी नाम हुआ था. उन्होंने अपने छोटे रोल से कई लोगों को इंप्रेस किया था.
अब वो छोटी सी आयशा काफी बड़ी हो गई हैं. वो अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और हाल ही में अपने जीवन के नए पढ़ाव में आ गई हैं.
आयशा ने अपने बॉयफ्रेंड ऐडम ओबेरॉय संग शादी रचा ली है. उन्होंने दिल्ली में सिख रीति रिवाजों के हिसाब से शादी रचाई. इस दौरान एक्ट्रेस ने पिंक कलर का लहंगा पहना था.
वहीं उनके पति ऐडम भी मैचिंग आउटफिट में दिखे. दोनों इस दौरान एक साथ काफी खुश नजर आए. कुछ समय पहले आयशा अपनी गर्ल गैंग के साथ एक बैचलर ट्रिप पर भी गई थीं.
उन्होंने केरल के कोवालम बीच पर छुट्टियां मनाई. आयशा ऐडम को काफी समय से डेट कर रही थीं. दोनों की साथ में कई सारी फोटोज भी सोशल मीडिया पर नजर आती रहती है.
बात करें आयशा के फिल्मी करियर की, तो उन्हें कई सारे विज्ञापन और म्यूजिक वीडियोज में देखा गया है.