रवि किशन भोजपुरी ही नहीं बल्कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का भी जाना-माना नाम हैं. एक्टर राजनीति में भी एक्टिव हैं.
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रवि किशन ने अपनी जिंदगी के उतार-चढ़ाव और करियर के शुरुआती दिनों को लेकर बात की.
रवि ने बताया कि उन्होंने भोजपुरी सिनेमा का रुख तब किया जब उन्हें बॉलीवुड में कोई काम नहीं मिला.
एक्टर ने एक भोजपुरी फिल्म में तकरीबन 452 बार अपशब्दों का इस्तेमाल किया है. ये याद कर रवि शर्मिंदा हो गए.
रवि ने कहा- हां, मैंने ऐसा काम किया है. पर वो दौर अलग था. मैं तब मेंबर ऑफ पार्लियामेंट नहीं था.
'अब मैं इस तरह की चीजों से परहेज करता हूं. अब मैं हर चीज का एक अलग सॉल्यूशन निकाल लाता हूं. मैं उसे करने का दूसरा रास्ता ढूंढ लेता हूं.'
रवि ने कहा- पहले तो मैं हर वो चीज करता था, जिसे मेकर्स करने को कहते थे. डांस करने से लेकर गालियां देने तक, हर चीज.
'क्योंकि उस वक्त मैं भूखा था, सिर्फ काम का नहीं, बल्कि सच में भूख से भूखा था. मेरे पास खाने को भी पैसे नहीं थे.'
रवि ने कहा- मुझे अपना परिवार पालना था. मुझे जिंदा रहना था. तो मुझसे जो हो सकता था वो किया. मेरे बच्चे अब बड़े हो चुके हैं, अब मैं बहुत सोच समझ के चीजें करता हूं.