पत्नी ने उतारी मनोज तिवारी की आरती, बोलीं- गर्व है आप मोदी जी के सिपाही हैं

21 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बीजेपी नेता मनोज तिवारी को 20 सितंबर को उनकी पत्नी ने घर लौटने पर खास सरप्राइज दिया. उनका ग्रैंड वेलकम हुआ. पत्नी ने आरती उताकर मनोज तिवारी को बधाई दी.

मनोज तिवारी का वेलकम

ये बधाई थी लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पास होने की. 2 दिनों तक लंबी बहस के बाद आखिरकार बुधवार को महिला आरक्षण विधेयक पर मुहर लगी.

इस बिल के पास होने पर मनोज तिवारी की पत्नी भी काफी खुश हैं. उन्होंने आरती उतारकर पति का वेलकम किया. इसका वीडियो मनोज ने ट्विटर पर शेयर किया है.

कैप्शन में वो लिखते हैं- मुझे गर्व है कि आप मोदी जी के सिपाही हैं. ऐसा कहते हुए मेरी पत्नी ने तो मुझे सरप्राइज ही कर दिया. नारी शक्ति वंदन बिल पास करने के बाद घर में घुसा तो स्वागत यूं हुआ. ये तो कमाल हो गया है धन्यवाद मोदी जी.

वीडियो में मनोज तिवारी के घर आते ही उनकी पत्नी उन्हें तिलक लगाती हैं, आरती उतारती हैं. वो कहती हैं- मुझे आपका स्वागत करने दीजिए, मुझे खुशी है आप नरेंद्र मोदी जी के एक सिपाही हैं.

मनोज की पत्नी ने बताया कि वो इस बिल के पास होने से बेहद खुश हैं. वो कहती हैं- आप लोगों का आज जितना स्वागत किया जाए वो कम है. 

मनोज तिवारी का ये वीडियो वायरल हो रहा है. यूजर्स ने नेता को बधाई दी है. शख्स ने लिखा- देश को मोदी जी और उनके आप जैसे सिपाही पे गर्व है.

मनोज तिवारी पॉलिटिशियन होने के साथ सिंगर, एक्टर भी हैं. मनोज बिग बॉस 4 का भी हिस्सा थे. राजनीति में एक्टिव होने के बाद उन्होंने एक्टिंग को बैकफुट पर रख दिया है.

मनोज की दो शादियां हुई हैं. पहली पत्नी रानी तिवारी से 2012 में तलाक हुआ. इस शादी से उनकी एक बेटी है. मनोज की दूसरी पत्नी सुरभि हैं. कपल की दो बेटियां हैं.