बिग बॉस से घर-घर में सुर्खियों में आईं अभिनेत्री शहनाज गिल 27 जनवरी को अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं.
Pic credit: shehnaazgill instagramवह अक्सर अपने लुक और स्टाइल से फैंस को प्रभावित करती रहती हैं.
Pic credit: shehnaazgill instagramअपने म्यूजिक वीडियो में शहनाज कभी वेस्टर्न लुक तो कभी ठेठ पंजाबी सूट में नजर आ जाती हैं.
Pic credit: shehnaazgill instagramशहनाज गिल ने अपने इंस्टग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जो खुब वायरल हो रही हैं.
Pic credit: shehnaazgill instagramइन तस्वीरों में शहनाज येलो कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं.
Pic credit: shehnaazgill instagramउन्होंने अपने लहंगे के साथ ब्लू और पिंक रंग का दुपट्टा पहना हुआ है.
Pic credit: shehnaazgill instagramशहनाज ने इस लुक के साथ लाइट मेकअप, न्यूड लिपस्टिक के साथ बालों को ओपन किया हुआ है.
Pic credit: shehnaazgill instagramवहीं ज्वैलरी की बात करें तो शहनाज ने खूबसूरत नेकपीस कैरी किया.
Pic credit: shehnaazgill instagramशहनाज इस लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
Pic credit: shehnaazgill instagramफैन्स को शहनाज ये तस्वीरें बेहद पसंद आ रहा रही है. वह कमेंट बॉक्स में हार्ट और फायर इमोजी बना रहे हैं.
Pic credit: shehnaazgill instagram