Source: Instagram/Yogen shah 15 Feb 2023

डिलीवरी के बाद बढ़ा बिपाशा का वजन, ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस बोले- पहचानना मुश्किल

मां बनने के बाद बदल गईं बिपाशा

एक्ट्रेस बिपाशा बसु तीन महीने पहले मां बनी थीं. 14 फरवरी को एक्ट्रेस को पोस्ट प्रेग्नेंसी पहली बार देखा गया.

पति करण ग्रोवर के साथ बिपाशा वैलेंटाइन मनाने घर से बाहर तो निकलीं, पर उन्हें बच्ची को घर पर छोड़ने का दुख भी हुआ.

पैपराजी से बात करते हुए बिपाशा ने कहा कि उन्हें मॉमी गिल्ट हो रहा है. बिपाशा ने करण संग पोज भी दिए.

वैसे बिपाशा को उनके बदले लुक और बढ़े वजन की वजह से नोटिस किया जा रहा है.

पोस्ट प्रेग्नेंसी बिपाशा का वजन काफी बढ़ गया है. पहले स्लिम दिखने वाली बिपाशा का ट्रांसफॉर्मेशन फैंस को हैरान कर रहा है. 

वजन के अलावा बिपाशा ने अपना लुक भी चेंज किया है. नए हेयरस्टाइल में वे अलग लगीं.

ब्लैक लूज ड्रेस, रेड लिपस्टिक, काजल, ब्लशर और ओपन हेयर्स में नजर आईं बिपाशा गॉर्जियस लगीं.

बिपाशा को देख कई फैंस तो उन्हें पहचान ही नहीं पाए. कमेंट कर कईयों ने लिखा है कि बिपाशा पहचान में नहीं आ रहीं.

वैसे आलिया, एमी  जैक्सन जैसी कई एक्ट्रेसेज हैं जो मां बनने के महीने बाद ही शेप में लौटी हैं.