बेटी संग पहली बार वेकेशन पर निकलीं बिपाशा, पैपराजी से कहा- फोटो मत खींचो

10 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: योगेन शाह

बिपाशा बसु अपने पति करण सिंह ग्रोवर और 9 महीने की बेटी देवी के साथ वेकेशन पर निकल गई हैं.

बेटी संग वेकेशन पर बिपाशा

एक्ट्रेस को पति और बच्ची संग मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. यहां पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरे में कैद भी किया.

बिपाशा ने ब्लू कलर की फ्लोरल ड्रेस पहनी थी. वहीं करण ऑल ब्लैक लुक में नजर आए. एक्ट्रेस ने बेटी को गोद में लिया हुआ था.

इस दौरान बिपाशा बसु ने पैपराजी से रिक्वेस्ट की कि उनकी बेटी का फोटो ना खींचे. इसे लेकर अब वो ट्रोल भी हो रही हैं.

एक यूजर ने लिखा, 'बेबी का फेस ऐसे छुपाते हैं जैसे कोई कॉपी कर लेगा.' दूसरे ने लिखा, 'बेबी का फेस क्यों छुपा रहे?'

वैसे मुंबई एयरपोर्ट पर बिपाशा और करण की मुलाकात अनुपम खेर से भी हुई. सभी एक दूसरे से बातचीत करते नजर आए.

अनुपम खेर ने नन्ही देवी को आशीर्वाद भी दिया. ऐसे में फैंस उनकी तारीफ भी कर रहे हैं.

करण सिंह ग्रोवेर संग बिपाशा बसु ने साल 2016 में शादी की थी. दोनों की पहली मुलाकात फिल्म 'अलोन' के दौरान हुई.

शादी के छह साल बाद कपल ने नवंबर 2022 में बेटी देवी का स्वागत किया था. अब वो बेटी संग पहले वेकेशन पर चले गए हैं.