बेटी के लिए मशहूर एक्ट्रेस ने छोड़ी फिल्में, 5 साल से है गायब, बोली- आसान नहीं था...

29 MAY 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं. वो आखिरी बार 2020 में आई डेंजरस फिल्म में नजर आई थीं. 

शोबिज से दूर बिपाशा

बिपाशा ने 2016 में अपने लव ऑफ लाइफ करण सिंह ग्रोवर से शादी की थी. कपल अब एक बेटी देवी का पेरेंट है. 

बिपाशा खुशी-खुशी अपनी मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रही हैं. वो फिल्म में वापसी न करने की वजह भी इसी को बताती हैं. उन्होंने बताया कि वो फिल्में साइन नहीं करना चाहती हैं. 

ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से बातचीत में बिपाशा ने कहा कि ये किसी मौके की कमी नहीं थी, बल्कि एक सोचा-समझा और दिल से लिया गया फैसला था.

बिपाशा बोलीं- मैंने 15 साल की उम्र से काम करना शुरू कर दिया था. शादी के बाद मैं अपनी लाइफ को थोड़ा स्लो करना चाहती थी. 

और उस चीज का आनंद लेना चाहती थी, जिसके लिए मैंने इतनी मेहनत की थी. शादीशुदा जिंदगी का आनंद लेते हुए वक्त कैसे बीत गया, पता ही नहीं चला. 

फिर आया एक और अहम मोड़- मां बनने की चाहत. ये सफर आसान नहीं था, लेकिन मैंने पूरे मन से इसे अपनाया. मैं बेटी के बचपन का एक पल भी मिस नहीं करना चाहती.

बिपाशा आगे बोलीं- मैंने उसे बहुत प्यार और मेहनत से पाला है. मैं इसे किसी भी प्रोजेक्ट के लिए क्यों छोड़ूं? मैं कुछ ऐसा करना चाहती हूं जो वाकई मायने रखता हो, ऐसा काम जिस पर देवी एक दिन गर्व कर सके.