मृणाल ने बिपाशा को कहा 'मर्दाना', एक्ट्रेस ने किया पलटवार, बोलीं- मजबूत महिलाएं...

13 August 2025

Photo: Instagram @bipashabasu and @mrunalthakur

सोशल मीडिया पर मृणाल ठाकुर का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस, बिपाशा बसु को मर्दाना कहती नजर आ रही हैं. 

बिपाशा ने दिया जवाब

Photo: Instagram @bipashabasu

बिपाशा ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए, मृणाल को मुंहतोड़ जवाब दिया है. बिपाशा ने लिखा है- मजबूत महिलाएं, एक-दूसरे को ऊपर उठाती हैं. 

Photo: Instagram @bipashabasu

खुद से प्यार करना सीखो. मैं सभी खूबसूरत महिलाओं से कहना चाहती हूं कि उस तरह की मसल्स बनाओ. हमें मजबूत होने की जरूरत है. 

Photo: Instagram @bipashabasu

मसल्स बनती हैं तो आप शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से हेल्दी महसूस करते हैं. जहां ये बात बोली जाती है कि महिलाएं मजबूत नहीं बन सकती.

Photo: Instagram @bipashabasu

इन पुराने विचारों को दफनाओ और शारीरिक रूप से मजबूत बनो. इसमें कोई बुराई नहीं है. हेल्दी रहोगे तो अच्छा महसूस करोगे.

Photo: Instagram @bipashabasu

बता दें कि बिपाशा को मृणाल ने कहा था कि बिपाशा की मांसपेशियां बहुत ही मर्दाना टाइप दिखाई देती हैं. सिर्फ इतना ही नहीं मृणाल ने बिपाशा से खुद को कंपेयर भी किया था. 

Photo: Instagram @mrunalthakur

इसके अलावा मृणाल आजकल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में आई हुई हैं. धनुष संग इनके रिलेशनशिप में होने के चर्चे हैं. वहीं, बिपाशा अभी पर्दे से दूर हैं, पर कमबैक की तैयारी कर रही हैं. 

Photo: Instagram @mrunalthakur