5 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

बिपाशा बसु ने रिवील किया बेटी का चेहरा, फैन्स बोले- कितनी क्यूट है, पापा पर गई है

बिपाशा ने दिखा नन्ही परी का फेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु भले ही बड़े पर्दे से दूर हों, पर फैन्स के बीच सुर्खियों में रहती हैं.

बिपाशा कुछ महीनों पहले ही मां बनी हैं. उन्होंने बेटी का नाम 'देवी' रखा है.

अब बिपाशा ने फैन्स के साथ देवी की फोटोज शेयर की हैं, जिसमें उनका उन्होंने फेस रिवील किया है. 

बिपाशा ने अपनी नन्ही परी की दो फोटो शेयर की हैं, जिनमें वह पीच कलर की फ्रॉक पहने नजर आ रही हैं.

मैचिंग हेयरबैंड लगा है और चेहरे पर क्यूट स्माइल पर फैन्स फिदा हो रहे हैं. 

बिपाशा ने देवी की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "हेलो वर्ल्ड, मैं देवी हूं."

जैसे ही बिपाशा ने बेटी का चेहरा फैन्स के बीच रिवील किया, कॉमेंट सेक्शन में लोगों ने प्यार लुटाना शुरू कर दिया.

एक फैन ने लिखा कि देवी, एकदम पापा पर गई है, बहुत क्यूट है. 

एक और फैन ने लिखा कि यह कितनी खूबसूरत है, एकदम बेबी डॉल लग रही है.