सिल्वर स्क्रीन पर आने को बेताब बिपाशा, 7 साल बाद करेंगी कमबैक? बोलीं- मैं जब...

25 May 2025

Credit: Bipasha Basu

एक्ट्रेस बिपाशा बसु काफी समय से पर्दे से दूर हैं. शादी और मां बनने के बाद से बिपाशा, बेटी की परवरिश पर ध्यान दे रही हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पर ये काफी एक्टिव नजर आती हैं. 

कमबैक कर रहीं बिपाशा?

बिपाशा को आखिरी बार फिल्म 'वेलकम टू न्यूयॉर्क' में देखा गया था जो साल 2018 में रिलीज हुई थी. इसमें भी इन्होंने कैमियो रोल ही किया था. लीड एक्ट्रेस नहीं बनी थीं.

हालांकि, एक वेब शो 'डेंजरस' में साल 2020 में नजर आई थीं जिसमें करण सिंह ग्रोवर के साथ इन्होंने स्क्रीन स्पेस शेयर किया था. अब खबर आ रही हैं कि बिपाशा सालों बाद कमबैक कर रही हैं. 

जूम संग बातचीत में बिपाशा ने बताया कि जब भी मैं वापसी करूंगी, आप लोगों को देखकर पता लग जाएगा. मैं बाहर आकर अपने प्रोजेक्ट्स के बारे में मीडिया में भी बताऊंगी.

हालांकि, मैं फिल्में करना मिस करती हूं. काफी ज्यादा मिस करती हूं. मैं ओटीटी का भी हिस्सा बनना चाहती हूं क्योंकि उसमें काफी अच्छा कॉन्टेंट बन रहा है. 

देखते हैं, आगे क्या होता है. हम लोग कुछ तो जल्द ही करेंगे. और इसके बारे में आप सभी को पता भी लग जाएगा. मैं कुछ तो प्लान करूंगी. 

बता दें कि बिपाशा बसु ने अपने करियर में काफी सारी हिट फिल्में दी हैं. इसमें 'जिस्म', 'रेस' और 'नो एंट्री' जैसी फिल्में शामिल हैं.