डिलीवरी के तीन महीने बाद बेबी डॉल बनीं बिपाशा, गायब हुआ प्रेग्नेंसी फैट
फिट हुईं बिपाशा
पिछले साल नवंबर में बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने बेबी गर्ल देवी का वेलकम किया था.
Pic Credit: urf7i/instagram
डिलीवरी के तीन महीने बाद बिपाशा के फैंस को उनका एक नया रूप देखने को मिला.
असल में पॉपुलर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने इंस्टाग्राम पर बिपाशा के फोटोशूट का वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में बिपाशा पिंक शर्ट पहनकर फोटोशूट कराती नजर आ रही हैं, जिसमें वो अपना न्यू हेयरस्टाइल भी फ्लॉन्ट करती हुई दिखीं.
डब्बू रतनानी के फोटोशूट के लिए बिपाशा ग्लैमरस अंदाज में कई अलग-अलग पोज देती हुई दिखीं. वैसे कहना गलत नहीं होगा कि न्यू लुक में बिपाशा बेबी डॉल से कम नहीं लग रहीं.
वीडियो में बिपाशा का किलर लुक देख कर अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि उन्होंने तीन महीने पहले बेबी गर्ल को जन्म दिया है. यानी एक्ट्रेस का प्रेग्नेंसी फैट बिल्कुल गायब हो चुका है.
बिपाशा के चेहरे की शाइन और फिटनेस उनकी इंटरनल हैप्पीनेस की गवाही दे रही है.
एक्ट्रेस का बदला लुक देख कर फैंस सरप्राइज हैं और खुद को Wow... कहने से नहीं रोक पाए.