वेकेशन पर पति संग 44 साल की एक्ट्रेस का रोमांस, शेयर किया Kissing फोटो, फैंस फिदा

15 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के मोस्ट रोमांटिक कपल बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर इन दिनों गोवा में वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं. बेटी देवी संग करण-बिपाशा पहली बार किसी ट्रिप पर गए हैं.

करण-बिपाशा का रोमांटिक वेकेशन

बिपाशा बसु हर दिन अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वेकेशन की तस्वीरें पोस्ट करके फैंस को ट्रीट दे रही हैं. अब एक्ट्रेस की नई तस्वीर देखकर आपका दिल भी खुश हो जाएगा.

वेकेशन की नई फोटो में करण और बिपाशा रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं. करण प्यार से अपनी लेडी लव को Kiss कर रहे हैं. 

पति करण संग रोमांटिक फोटो शेयर करते हुए बिपाशा ने कैप्शन में लिखा- I Love You. #monkeylove. एक्ट्रेस की इस फोटो पर पति करण ने भी प्यार लुटाया है. करण सिंह ग्रोवर ने कमेंट किया- I love you too my baby love .

करण-बिपाशा का इंटेंस लव और सिजलिंग केमिस्ट्री पर फैंस दिल हार रहे हैं.  फैंस भी उनपर प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- कितनी खूबसूरत जोड़ी है नजर ना लगे. दूसरे ने लिखा- बेस्ट कपल एवर. 

कई लोग हार्ट इमोजी के साथ बिपाशा-करण की किसिंग फोटो पर रिएक्ट कर रहे हैं. हालांकि, कपल की फोटो में उनकी बेटी को ना देखकर कई लोग देवी के बारे में भी पूछ रहे हैं.

 बता दें कि बिपाशा-करण की बेटी देवी 8 महीने की हो गई है. वेकेशन पर दोनों ने बेटी के 8 महीने की होने पर केक काटकर जश्न मनाया. 

करण और बिपाशा की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों पहली बार फिल्म अलोन के सेट पर मिले थे. फिर धीरे-धीरे दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगीं और प्यार हो गया.

साल 2016 में कपल ने ग्रैंड वेडिंग की थी. शादी के 6 साल बाद साल 2022 में कपल के घर नन्ही परी का जन्म हुआ था. कपल की बेटी 8 महीने की हो चुकी है.