बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की बेटी 6 महीने की हो गई है. ऐसे में कपल ने बच्ची का हाफ बर्थडे सेलिब्रेट किया.
बिपाशा ने मनाया बेटी का बर्थडे
कपल ने बेटी देवी को पिंक थीम पार्टी दी थी. इसकी तस्वीर अब सामने आ गई है. इसमें देवी को पापा की बाहों में देखा जा सकता है.
पापा करण ने नन्ही देवी को अपनी बाहों में लिया हुआ है. उनके आसपास खिलौने और बैलून हैं. साथ ही कुछ क्यूट गिफ्ट्स हैं.
देवी का फोटो शेयर करते हुए बिपाशा बसु ने लिखा, 'हमारे दिल को छह महीने मुबारक... देवी. जिन्होंने भी उसे प्यार, बधाई और गिफ्ट भेजे उनका शुक्रिया.'
फैंस से भी नन्ही देवी को दुआएं मिल रही हैं. सभी का कहना है कि वो देवी की लंबी और हेल्दी उम्र की कामना कर रहे हैं.
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने अप्रैल 2016 में शादी की थी. इसके छह सालों के बाद उन्होंने बेटी देवी का स्वागत किया.
देवी का जन्म 12 नवंबर 2022 को हुआ था. बिपाशा अपने मदरहुड को एन्जॉय कर रही हैं. वो अक्सर बेटी की फोटो और वीडियो शेयर करती हैं.
पेरेंट्स बनने के बाद करण और बिपाशा की जिंदगी बदल गई है. दोनों अपना ज्यादा से ज्यादा समय बेटी देवी को देते हैं.
बिपाशा को पिछली बार फिल्म 'अलोन' में देखा गया था. वहीं करण ओटीटी शो 'कुबूल है 2.0' में नजर आए थे.