बेटी के जन्म के बाद बढ़ा बिपाशा का वजन, पीछे पड़े ट्रोल्स, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

12 जून 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

फिल्मी सितारों को हमेशा से एक परफेक्शन के दर्जे पर रखा जाता है. उनपर हमेशा फिट रहने और दिखने का प्रेशर होता है. ऐसे में जब भी किसी का लुक बदलता है तो ट्रोल उसके पीछे पड़ जाते हैं.

बिपाशा ने दिया करारा जवाब

इस ही कुछ बिपाशा बसु के साथ भी हुआ. एक वक्त पर बिपाशा बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस हुआ करती थीं. हालांकि बेटी देवी के जन्म के बाद उनका लुक एकदम बदल गया है. एक्ट्रेस नेचुरल चेंज से गुजरी हैं.

बिपाशा को कुछ दिन पहले जिम जाते देखा गया था. यहां उनके शारीरिक बदलाव को ट्रोल किया गया. उनकी कई नई और पुरानी फोटोज को शेयर कर उनका मजाक भी बनाया गया.

इसे लेकर मिस इंडिया रहीं श्वेता विजय नायर ने एक वीडियो शेयर की, जिसमें उन्होंने कहा कि बच्चे के जन्म के बाद महिलाओं की जिंदगी से लेकर शरीर एकदम बदल जाता है. लेकिन समाज आज भी इसे अपना नहीं रहा.

श्वेता के इस वीडियो पर बिपाशा बसु ने लंबा कमेंट लिखा. उन्होंने कहा कि वो आत्मविश्वासी महिला हैं, जिनका पार्टनर और परिवार उन्हें सपोर्ट करता है. उन्हें ट्रोल्स और मीम्स से फर्क नहीं पड़ता.

उन्होंने आगे ये भी कहा कि समाज महिलाओं को नीचा दिखाता है. ऐसे में हमें अपनी आवाज ऊंची करने और महिलाओं को समझने और उनकी तारीफ करने की जरूरत है ताकि वो आगे बढ़ सकें.

बिपाशा की बात को उनके पति करण सिंह ग्रोवर ने भी सपोर्ट किया. उन्होंने कमेंट किया कि महिलाओं देवी होती हैं, जिनकी हमें पूजा करनी चाहिए. कोई भी उनकी तरह जिंदगी नहीं दे सकता. वो हमें जिंदगी देती हैं. वो भगवान हैं.

करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु की शादी साल 2016 में हुई थी. उन्होंने नवंबर 2022 में बेटी देवी का स्वागत किया था. दोनों मिलकर बच्ची की परवरिश कर रहे हैं.