27 Aug 2025
Photo: Instagram/@bipashabasu
बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर के घर खास गणपति आए हैं. आज गणेश चतुर्थी के मौके पर कपल की बेटी ने गणेश भगवन का स्वागत किया है.
Photo: Instagram/@bipashabasu
बिपाशा बसु ने सोशल मीडिया पर एक बेहद क्यूट वीडियो शेयर की है, इस वीडियो में उनकी ढाई साल की बेटी देवी को मिट्ठी से गणपति बनाते देखा जा सकता है.
Photo: Instagram/@bipashabasu
इस वीडियो में देवी अपनी मां की मदद से मिट्ठी के गणपति बना रही हैं. उन्हें नन्हे हाथ भगवान गणेश के छोटे हाथ, कान और सूंड बनाते और चिपकाते हैं.
Photo: Instagram/@bipashabasu
देवी का सारा ध्यान गणपति बाप्पा की मूर्ति पूरी करने में है. मूर्ति बनाने के बाद देवी अपनी दोस्तों के साथ मिलकर भगवान की आरती ही करती है. वीडियो के अंत में आपको उनके बनाए गणपति की झलक भी मिलेगी.
Photo: Instagram/@bipashabasu
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की नन्ही बेटी देवी बेहद क्रिएटिव है. छोटी-सी उम्र में ही देवी को पेंटिंग का शौक है. इसकी झलक एक्ट्रेस पहले भी दे चुकी हैं.
Photo: Instagram/@bipashabasu
देवी का जन्म नवंबर 2022 में हुआ था. वो बिपाशा और करण का पहला बच्चा हैं. कपल ने 30 अप्रैल 2016 को शादी की थी. दोनों को फिल्म 'अलोन' के सेट पर एक दूसरे से प्यार हुआ था.
Photo: Instagram/@bipashabasu